Ticker

6/recent/ticker-posts

सेना भर्ती रैली-2021 : मंगलवार को दौड़े 2700 युवा, 290 रहे सफल

सेना भर्ती रैली-2021 : मंगलवार को दौड़े 2700 युवा, 290 रहे सफल


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सेना भर्ती रैली के अंतर्गत मंगलवार को नागौर एवं सीकर जिले के 2700 युवाओं ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ लगाई। इनमें से 290 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए। इनका मेडीकल बुधवार को किया जाएगा।

सेना भर्ती कार्यालय कोटा के एआर (भर्ती) ने बताया कि भारतीय सेना की भर्ती रैली अजमेर की कायड़ विश्रामस्थली में चल रही है। मंगलवार के लिए नागौर जिले की परबतसर, नावां, लाड़नू, मकराना एवं कुचामन सिटी तथा सीकर जिले की फतेहपुर, सीकर एवं खण्डेला तहसीलों के 4169 युवाओं ने सैनिक क्लर्क एवं एसकेटी श्रेणी के लिए पंजीयन कराया था। इनमें से 2700 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में पहुंचे। इन युवाओं को प्रवेश पत्र, आधार कार्ड एवं आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर प्रवेश दिया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा में 290 युवा सफल घोषित हुए। इनका मेडिकल बुधवार को कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सोमवार को जोधपुर जिले की भोपालगढ़, फलोदी, शेरगढ़, लूनी, बिलाड़ा, बावड़ी, तिंवरी, बाप, लोहावट, पीपाड़ सिटी, बालेसर एवं सेड़वा तहसीलों के तथा नागौर जिले की डीडवाना, जायल, नागौर, खींवसर, मेड़ता, रियांबड़ी, डेगाना तथा मुण्डवा तहसीलों के 230 अभ्यर्थी मेडीकल के लिए योग्य पाए गए थे। इनकी शारीरिक दक्षता एवं शपथ पत्र सहित दस्तावेजों की जांच का कार्य सोमवार को तथा मेडीकल जांच मंगलवार को पूर्ण हुई। इनमें से 110 अभ्यर्थी मेडीकल में फिट घोषित किए गए। शेष अभ्यर्थी मेडीकल जांच का रिव्यू आगामी एक सप्ताह में सैनिक चिकित्सालय जयपुर अथवा कोटा में करवा सकते हैं। मेडीकल में सही पाए गए अभ्यर्थीयों की सेना में भर्ती की कार्यवाही आगे बढाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि बुधवार को सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, धौद एवं रामगढ़ शेखावाटी तहसीलों के 4049 अभ्यर्थी सैनिक क्लर्क एवं एसकेटी के लिए भर्ती रैली में भाग लेंगे। इसी प्रकार गुरूवार को सीकर जिले की दांतारामगढ़ तथा जयपुर जिले की कोटपुतली, विराटनगर, शाहपुरा, चौमूं, फुलेरा (सांभर), मौजमाबाद, फागी, सांगानेर, जमवारामगढ़, बस्सी, चाकसू, दूदू, सांभर, किशनगढ़-रेनवाल, आमेर एवं कौटखावड़ा तहसीलों के 4165 अभ्यर्थी सैनिक क्लर्क एवं एसकेटी के लिए भर्ती रैली में भाग लेंगे। इन्हें आधार कार्ड, प्रवेश पत्र एवं आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के अनुसार कायड़ विश्राम स्थली में प्रातः 2 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। युवाओं को अपने साथ 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट एवं शपथ पत्र सहित समस्त दस्तावेज साथ लाने होंगे।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के अजमेर, बांरा, बूंदी, भीलवाड़ा, चितौड़गढ, झालावाड़, कोटा एवं राजसमंद जिलों के अलावा अन्य जिलों के अभ्यर्थी सैनिक लिपिक, एसकेटी, इनवें­टरी मैनेजमेंट अथवा तकनीकी एनए (एमसी, पशु चिकित्सा एवं फार्मा) के पद के लिए रैली में भाग लेंगे।

फर्जी अभ्यर्थियों की हो सकेगी पहचान

भर्ती रैली में किसी अन्य के प्रवेश पत्र पर भाग लेने वाले फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान आगामी भर्ती रैलियों में भी हो सकेगी। इस प्रकार के अभ्यर्थियों के पकड़े जाने पर उनसे लिखित में माफीनामा लेने का प्रावधान है। पकड़े गए फर्जी अभ्यर्थियों के रेटिना की छाप ले ली जाएगी। यह अभ्यर्थी आगामी किसी भी भर्ती में भाग लेने पर इनकी पहचान हो जाएगी। इस प्रकार के अभ्यर्थियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। दौड़ के दौरान किसी अन्य अभ्यर्थी का सहयोग करने वाले अभ्यर्थियों की पहचान कैमरे के माध्यम से करकर उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। एक साथ समूह बनाकर दौड़ने का प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों को रेण्डम आधार पर अलग-अलग किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ