अजमेर (AJMER MUSKAN)। सेना भर्ती रैली के अंतर्गत सोमवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा में 240 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। मानसून को देखते हुए अभ्यर्थियों को वाटर प्रूफ डॉम सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। अभ्यर्थी अपने साथ बारिश से बचने के लिए आवश्यक साधन भी ला सकेंगे।
सेना भर्ती कार्यालय कोटा के एआर (भर्ती) ने बताया कि भारतीय सेना की भर्ती रैली अजमेर की कायड़ विश्रामस्थली में चल रही है। सोमवार के लिए जोधपुर जिले की भोपालगढ़, फलोदी, शेरगढ़, लूनी, बिलाड़ा, बावड़ी, तिंवरी, बाप, लोहावट, पीपाड़ सिटी, बालेसर एवं सेड़वा तहसीलों के तथा नागौर जिले की डीडवाना, जायल, नागौर, खींवसर, मेड़ता, रियांबड़ी, डेगाना तथा मुण्डवा तहसीलों के 4084 युवाओं ने सैनिक क्लर्क एवं एसकेटी श्रेणी के लिए पंजीयन कराया था। इनमें से 2500 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में पहुंचे। इन युवाओं को प्रवेश पत्र, आधार कार्ड एवं आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर प्रवेश दिया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा में 240 युवा सफल घोषित हुए। इनका मेडिकल मंगलवार को कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रविवार को झुन्झुनू जिले की नवलगढ़ एवं उदयपुरवाटी तहसील, जोधपुर जिले की ओसियां एवं जोधपुर तहसील तथा बांसवाड़ा, बाड़मेर, डुंगरपुर, जैसलमेर, जालौर, पाली, प्रतापगढ़, सिरोही एवं उदयपुर जिलों की समस्त तहसीलों के 265 अभ्यर्थी मेडीकल के लिए योग्य पाए गए थे। इनकी शारीरिक दक्षता एवं शपथ पत्र सहित दस्तावेजों की जांच का कार्य रविवार को तथा मेडीकल जांच सोमवार को पूर्ण हुई। इनमें से 120 अभ्यर्थी मेडीकल में फिट घोषित किए गए। शेष अभ्यर्थी मेडीकल जांच का रिव्यू आगामी एक सप्ताह में सैनिक चिकित्सालय जयपुर अथवा कोटा में करवा सकते हैं। मेडीकल में सही पाए गए अभ्यर्थीयों की सेना में भर्ती की कार्यवाही आगे बढाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को नागौर जिले की परबतसर, नावां, लाड़नू, मकराना एवं कुचामन सिटी तथा सीकर जिले की फतेहपुर, सीकर एवं खण्डेला तहसीलों के 4169 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसी प्रकार बुधवार को सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, धौद एवं रामगढ़ शेखावाटी तहसीलों के 4049 अभ्यर्थी सैनिक क्लर्क एवं एसकेटी के लिए भर्ती रैली में भाग लेंगे। इन्हें आधार कार्ड, प्रवेश पत्र एवं आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के अनुसार कायड़ विश्राम स्थली में प्रातः 2 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। युवाओं को अपने साथ 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट एवं शपथ पत्र सहित समस्त दस्तावेज साथ लाने होंगे।
उन्होंने बताया कि राजस्थान के अजमेर, बांरा, बूंदी, भीलवाड़ा, चितौड़गढ, झालावाड़, कोटा एवं राजसमंद जिलों के अलावा अन्य जिलों के अभ्यर्थी सैनिक लिपिक, एसकेटी, इनवेंटरी मैनेजमेंट अथवा तकनीकी एनए (एमसी, पशु चिकित्सा एवं फार्मा) के पद के लिए रैली में भाग लेंगे।
अभ्यर्थियों के लिए पूरी व्यवस्था
सेना भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है। मानूसन को देखते हुए वाटर प्रूफ डॉम लगाए गए है। कायड़ विश्राम स्थली में पर्याप्त मात्रा में भवन आदि उपलब्ध होने के कारण अभ्यर्थियों को केवल दौड़ के समय ही खुले में लाया जाता है। इसके अलावा अधिकतर प्रक्रियाएं भवनों तथा वाटर प्रूफ डॉम में सम्पन्न होने के कारण अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशान नहीं होती है। पूरे समय मडपम्प तथा वाटर पम्प को चलाकर परिसर में एकत्र पानी की बाहर निकासी की व्यवस्था है।
इसी प्रकार रनिंग ट्रेक को भी फिसलन रहित रखने के लिए पूरे समय मॉनिटरिंग की जा रही है। मानूसन की संभावना को देखते हुए ट्रेक को लाल दानेदार मिट्टी से बनाया गया है। इस कारण अभ्यर्थियों को दौड़ के समय पर्याप्त घर्षण मिल पाता है। अभ्यर्थी इससे फिसलने से बचेंगे।
अभ्यर्थी ला सकते है बारिश से बचने के लिए अपना साधन
भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों को अपने साथ बारिश से बचने के लिए आवश्यक साधन लाने की अनुमति रहेगी। अभ्यर्थी दौड़ के अलावा पूरे समय अपने साथ रेनकोट, बरसाती, छाता, प्लास्टिक शीट जैसे साधन रख सकते हैं। वे दस्तावेजों और मोबाईल आदि को भी भीगने से बचाने के लिए पर्याप्त वाटर प्रूफ थैली रखेंगे।
0 टिप्पणियाँ