Ticker

6/recent/ticker-posts

सेना भर्ती रैली-2021 : शुक्रवार को दौड़े 610 युवा, 84 रहे सफल

सेना भर्ती रैली-2021 : शुक्रवार को दौड़े 610 युवा, 84 रहे सफल


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सेना भर्ती रैली के अंतर्गत शुक्रवार को जयपुर जिले की जयपुर तहसील, टोंक जिले की समस्त तहसीलों के तथा समस्त जिलों के दोहरे पंजीकृत 610 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ लगाई। इनमें से 84 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए। रैली के अंतिम दिन भर्ती अधिकारियों ने प्रशासन सहित समस्त विभागों के सहयोग की सराहना की।

सेना भर्ती कार्यालय कोटा के एआर (भर्ती) ने बताया कि भारतीय सेना की भर्ती रैली अजमेर की कायड़ विश्रामस्थली में चल रही है। शुक्रवार के लिए जयपुर जिले की जयपुर तहसील, टोंक जिले की समस्त तहसीलों के 882 तथा समस्त जिलों के दोहरे पंजीकृत अभ्यर्थी समस्त ट्रेड के लिए भर्ती रैली में अपेक्षित थे। इनमें से 610 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में पहुंचे। इन युवाओं को प्रवेश पत्र, आधार कार्ड एवं आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर प्रवेश दिया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा में 84 युवा सफल घोषित हुए।

उन्होंने बताया कि गुरूवार को सीकर जिले की दांतारामगढ़ तथा जयपुर जिले की कोटपुतली, विराटनगर, शाहपुरा, चौमूं, फुलेरा (सांभर), मौजमाबाद, फागी, सांगानेर, जमवारामगढ़, बस्सी, चाकसू, दूदू, सांभर, किशनगढ़-रेनवाल, आमेर एवं कौटखावड़ा तहसीलों के 240 अभ्यर्थी मेडीकल के लिए योग्य पाए गए थे। इनकी शारीरिक दक्षता एवं शपथ पत्र सहित दस्तावेजों की जांच का कार्य गुरूवार को तथा मेडीकल जांच शुक्रवार को पूर्ण हुई। इनमें से 125 अभ्यर्थी मेडीकल में फिट घोषित किए गए। शेष अभ्यर्थी मेडीकल जांच का रिव्यू आगामी एक सप्ताह में सैनिक चिकित्सालय जयपुर अथवा कोटा में करवा सकते हैं। मेडीकल में सही पाए गए अभ्यर्थीयों की सेना में भर्ती की कार्यवाही आगे बढाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि सेना भर्ती रैली के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई। कायड़ विश्राम स्थली में निर्मित भवनों के कारण बारिश में भी भर्ती कार्यक्रम निर्बाध गति से चलता रहा। भर्ती रैली के लिए नियुक्त विभागीय अधिकारियों ने पूरे समय उपस्थित रहकर भर्ती प्रक्रिया को सुगम बनाया। इसके लिए भारतीय सेना के अधिकारियों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग करने का विश्वास जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ