Ticker

6/recent/ticker-posts

खाना खानाबदोशों से आम नागरिकों के साथ व्यापारी वर्ग भी परेशान : कालीचरणदास खण्डेलवाल


श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ की पुलिस अधीक्षक से खानाबदोश मुक्त बाजारो की मांग                             

समस्त बाजारों और मार्गाे पर सीसीटीवी कैमरे शीध्र लगवायें खाना बदोशो से निजात दिलाये

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यपारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने अजमेर स्माट्र सिटी के अनुसार स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट चेयरमेन और जिलाधीश प्रकाश राजपुरोहित, अतिरिक्त प्रोजेक्ट चेयरमेन डॉ.खुशाल सिंह, सम्भागीय आयुक्त वीणा प्रधान, पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा, आई जी एस.सेंगाथिर से मांग की है कि बाजारों को खानाबदोशों से मुक्त करवाने की कार्यवाही शीध्र से शीध्र करवाई जाये।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि दो दिन पूर्व अन्दर कोट में, पिछले दिनो आशा गंज क्षेत्र के व्यापारियों के सम्मुख महाराष्ट्र की महिला खानाबदोश की हत्या, ख्वाजा साहब की दरगाह के पास देहली गेट पर खाना बदोश की हत्या से व्यापारियों को अपने जान एवं माल की सुरक्षा की चिन्ता बढ़ गई है।

महासंघ के उपाध्यक्ष और दरगाह बाजार के जोधा टेकचन्दानी और महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने बताया कि शहर में अनेक स्थानो पर सीसीटीवी नहीं होने से अपराधियो के विरूद्व कार्यवाही करने में पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए स्मार्ट सिटी के अनुसार शीध्र से शीध्र सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने चाहिये। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, महासचिव रमेश लालवानी, अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, किशन सिंह, मानमल गोयल, राजेन्द्र सिंह निर्वाण, अशोक मुदगल, अशोक दुल्हानी मामा, देवकिशन आडवानी, किशोर टेकवानी, हरीश अगनानी, शिव कुमार भागवानी, हरीश वतवानी, हरीश भागवानी  ने बाजारो को खानाबदोशों से मुक्ति दिलाने की मांग की है और अजमेर के प्रमुख बाजारो में और प्रमुख मार्गाे पर सीसीटीवी कैमरे शीध्र से शीध्र लगवाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ