Ticker

6/recent/ticker-posts

डिस्कॉम : कोरोना से मृतक इंजीनियर के परिवार को सौंपा 4 लाख का चैक

डिस्कॉम : कोरोना से मृतक इंजीनियर के परिवार को सौंपा 4 लाख का चैक


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में कार्यरत कार्मिकों के असामयिक निधन पर सहायता के लिए गठित इबीएफ समिति की ओर से दिवंगत अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री सत्यनारायण शर्मा के परिवार को चार लाख रुपए सहायता राशि का चौक सौंपा गया।

डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि सत्यनारायण शर्मा अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत थे। कोरोना के कारण उनकी आकस्मिक मृत्यु हुई थी। आज उनके पुत्र ऋषी शर्मा जी को सचिव ईबीएफ समिति की तरफ से राशि रु 4 लाख का चैक प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी अजमेर डिस्कॉम द्वारा प्रदान किया गया। एस.एन. शर्मा ईबीएफ समिति की सदस्य थे। समिति के प्रावधानों के अनुरुप सदस्य के परिजनों को आकस्मिक दुर्घटना पर सहायता प्रदान की जाती है। इस मौके पर मुख्य अभियंता ए.के. जागेटिया, टी.ए.टू एम.डी. राजीव वर्मा एवं अधिशाषी अभियंता अजय नाग (ग्रीवीन्सेज) उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ