Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : 308 ई-मित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण, वसूला एक लाख से अधिक का जुर्माना

अजमेर : 308 ई-मित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण, वसूला एक लाख से अधिक का जुर्माना, एक दिन में सर्वाधिक निरीक्षण कर बनाया रिकॉर्ड


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिले के ई-मित्र कियोस्क का एक ही दिन में निरीक्षण कर एक लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया। जिले में एक दिन में 308 ई-मित्र कियोस्क का निरीक्षण कर राज्य स्तरीय रिकॉर्ड बनाया गया।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक अखिलेश मित्तल ने बताया कि ई-मित्र के माध्यम से दी जा रही सेवाओं के आमजन को सुचारू रूप से प्राप्त होने की उदेश्य को देखते हुए जिला एवं ब्लॉक कार्यालयों द्वारा सोमवार को जिले के 300 से अधिक ई-मित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके लिए रणनीति बनाकर टीमों का गठन किया गया। टीमों के कार्यक्षेत्र को निर्धारित करते हुए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया। इसमें अजमेर जिले से एक दिन में सर्वाधिक 308 ई-मित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण किया गया। राज्य स्तर पर एक दिन में किए गए ई-मित्र कियोस्क निरीक्षण का रिकार्ड भी स्थापित किया है।

उन्होंने बताया कि डीओआईटी की टीमों द्वारा 127 शहरी ई-मित्र कियोस्क तथा 181 ग्रामीण क्षेत्राें में कार्यरत ई-मित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित शर्तो के अनुसार कार्य नहीं कर रहे 128 ई-मित्र कियोस्क पर एक लाख 11 हजार 500 रूपए शास्ति आरोपित की गई। इनमें 95 ई-मित्र कियोस्क धारको पर ई-मित्र रेटलिस्ट और बैनर नहीं होने के कारण एक-एक हजार रूपए प्रत्येक कियोस्क पर जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार 33 ई-मित्र कियोस्क पर तय राशि से अधिक राशि वसूलने के कारण 500 रूपए प्रति कियोस्क धारक शास्ति आरोपित की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ