अजमेर (AJMER MUSKAN)। प्रथम प्रकाश संस्थान अजमेर एंव जन सेवा समिति अजमेर के पदाधिकारियों ने रविवार को लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि के अवसर पर रेल्वे स्टेशन अजमेर के सामने स्थित शहीद स्मार में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के स्मारक पर माल्यार्पण कर और नारे लगाकर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक अमर रहे, भारत माता की जय, देश के शहीद अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का नाम रहेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी हरिप्रसाद जाटव ने बताया कि हम सबको हमारे शहीदो महापुरूषो और सन्त महात्माओ को नमन करके उनके बताये हुए सिद्धांतों पर चलना चाहिये। प्रथम प्रकाश संस्था के महासचिव रमेश लालवानी, सरदार बलबीर सिंह, किशोर विधानी सहित अन्य ने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को नमन किया।
0 टिप्पणियाँ