Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : अवैध भण्डारित ऑयल जब्त


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रसद विभाग के द्वारा क्षैत्र में कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से भण्डारित 2630 लीटर ऑयल जब्त किया गया।

जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि अंश ऑयल सप्लायर्स जोगियों का नाडा, तहसील किशनगढ के फर्म मालिक दीपक माहेश्वरी के गोदाम से 2630 लीटर अवैध रूप से भण्डारित ऑयल 13 ड्रमों मे भरा हुआ पाया गया। इसे जब्त कर मालियों का मोहला के उचित मूल्य दुकानदार नारायण प्रसाद विजयवर्गीय को सुपुर्द किया गया। फर्म के पास ऑयल भण्डारण के लिए कोई लाइसेन्स नहीं पाया गया। भण्डारित ऑयल के सेंपल लिए गए। इन्हें लेबोरटरी जांच के लिए भेजा जाएगा। फर्म के विरूद्व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 6ए के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ