Ticker

6/recent/ticker-posts

Railway : अजमेर मंडल ने जीती 11 महाप्रबंधक शील्ड, संपूर्ण दक्षता शील्ड भी जीती

Railway : अजमेर मंडल ने जीती 11 महाप्रबंधक शील्ड, संपूर्ण दक्षता शील्ड  भी जीती


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर मंडल गत वर्ष से भी बेहतर और शानदार प्रदर्शन करते हुए इस वर्ष कुल 11 शील्ड का विजेता बना है । अजमेर मंडल ने  10 स्वतंत्र तथा 1  संयुक्त रूप से महाप्रबंधक शील्ड जीती  है | अजमेर मंडल ने सभी विभागों के द्वारा किये गए शानदार प्रदर्शन के फलस्वरूप उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों  में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सम्पूर्ण दक्षता शील्ड पर भी जीती  है। अजमेर स्थित निर्माण विभाग भी इस वर्ष की  इंफ्रास्ट्रक्चर शील्ड का विजेता बना है। उत्तर  पश्चिम रेलवे द्वारा शुक्रवार 6 अगस्त को जयपुर में वर्चुअल आधार पर आयोजित किये जाने वाले 66वें रेल सप्ताह समारोह में महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे आनंद प्रकाश द्वारा ये शील्ड प्रदान की जाएगी।


मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका मंडल के शील्ड विजेता शाखा अधिकारियों के साथ मंडल द्वारा जीती गई शील्ड माननीय महाप्रबंधक आनंद प्रकाश से ग्रहण करेंगे । इस अवसर पर कारखाना सहित अजमेर मंडल के कुल 38 अधिकारियों व कर्मचारियों को महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा जिनमे 24 व्यक्तिगत पुरस्कार व 03 सामूहिक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे । समारोह में मुख्यालय तथा अजमेर, जयपुर, जोधपुर तथा बीकानेर मंडल के अधिकारिओं व कर्मचारिओं को एकल व सामूहिक पुरस्कारों सहित कुल 35 शील्ड प्रदान की जाएगी । 

अजमेर मण्डल द्वारा जीती शील्डें-

1. सर्वश्रेष्ठ यात्री सुविधा एवं सफाई शील्ड -रानी स्टेशन

2. ट्रैक शील्ड

3. इंजीनियरिंग की संपूर्ण  कार्यकुशलता शील्ड

4.  सर्वश्रेष्ठ रनिंग रूम कप - मारवाड़ जंक्शन

5. सर्वश्रेष्ठ रैक अनुरक्षण शील्ड - मेवाड़ एक्सप्रेस 

6.  सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवा शील्ड-  मंडल रेलवे चिकित्सालय अजमेर 

7. समयपालनता शील्ड (बीकानेर मंडल के साथ संयुक्त)  

8. संरक्षा शील्ड 

9. सुरक्षा - यात्री अपराध नियंत्रण शील्ड

10. संपूर्ण नवपरिवर्तन शील्ड

11. संपूर्ण दक्षता शील्ड

मंडल रेल प्रबन्धक नवीन कुमार परसुरामका ने सभी शील्ड विजेता विभागों व महाप्रबंधक पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारियों व  कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि  यह अत्यधिक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।  जिन्हें नहीं मिला है, वे निराश ना हों, अगले साल और बेहतर करते हुए इससे भी अधिक शील्ड जितने का प्रयास करेंगे। शील्ड विजेता विभागों और महाप्रबंधक पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारी और कर्मचारिओं ने रेल सेवा के प्रति उनकी  मेहनत, लगन व कार्यकुशलता के फलस्वरूप यह उपलब्धि प्राप्त की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ