Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर डिस्कॉम एमडी ने ली 11 जिलों के वरिष्ठ अफसरों की बैठक


लंबित चल रहे कनेक्शनों को तुरंत जारी करने के निर्देश

औसत बिलिंग और प्रोवीजनल बिलिंग नही करने के लिए सभी लेखाधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने अधिकारियों को लंबित चल रहे कनेक्शन तुरंत जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लेखाधिकारियों को कहा कि वे औसत बिलिंग और प्रोवीजनल बिलिंग नहीं के बराबर करें।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने गुरूवार को वीसी के जरिए निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। बैठक की शुरुआत कोरोना से दिवंगत हुए कार्मिकों को श्रद्धांजलि से की गई। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि निगम के सभी दफ्तरों में कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करें। कोरोना से दिवंगत हुए 9 कार्मिकों के परिजनों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति दी जा चुकी है। इसी तरह 16 कार्मिकों के परिजनों को नियुक्ति सितम्बर में दे दी जाएगी। शेष 8 कार्मिकों के परिजनों की ओर से निगम को आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं।

इस साल 11 प्रतिशत छीजत 102 प्रतिशत राजस्व लक्ष्य

भाटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत छीजत को 11 प्रतिशत एवं राजस्व को 102 प्रतिशत तक लाने का हरसंभव प्रयास करें। हमने कोरोना के बावजूद पिछले वित्तीय वर्ष में लोसेज को 13.72 प्रतिशत पर सीमित किया है तथा 100 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति की है। इसके लिए पूरी डिस्कॉम टीम बधाई की हकदार है।

उन्होंने बताया के पिछले वर्ष के सापेक्ष में हमारा प्रदर्शन इस वर्ष बेहतर है । पिछले वर्ष जुलाई तक हमारी छीजत लगभग 17 प्रतिशत थी जो इस वर्ष घटकर 14 प्रतिशत तक रह गई है। निगम के सभी वृत्तों के प्रदर्शन अभी जुलाई तक पिछले साल से बेहतर है।

औसत बिलिंग व प्रोवीजनल बिलिंग नहीं करे

भाटी ने सभी वृत्त लेखाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे औसत बिलिंग तथा प्रोवीजनल बिलिंग नही करे। अगर किसी भी सब डिवीजन में अभी भी औसत तथा प्रोवीजनल बिलिंग हो रही है तो उसकी सघन जांच करे। इसके अतिरिक्त जीरो बिलिंग एवं नेगेटिव बिलिंग वाले उपभोक्ताओं की भी सघन जांच करे।

कृषि भार वृद्धि के लक्ष्य को करें पूरा

भाटी ने सभी 11 जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निगम के तय किये गए लक्ष्य 138000 एचपी के अनुरूप किसानों के लोड को बढ़ाये।

सरकारी महकमों से भी करे समयबद्ध वसूली

भाटी ने सभी अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे सभी विभागों में अपने समकक्ष अधिकारियों से तालमेल बैठाकर निगम की बकाया वसूली करे। इस दौरान उन्होंने नागौर वृत्त की प्रशंसा करते हुए कहा कि नागौर ने 8.22 करोड़ रुपयों से निगम की सरकारी आउटस्टैंडिंग कम की है। उन्होंने बताया कि मार्च 2021 में सरकारी दफ्तरों का बकाया 266 करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 282 करोड़ रुपये हो चुके है।

विजिलेंस टीम की पीठ थपथपाई

डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने 4 ड्राइव में 15000 से अधिक उपभोक्ताओं की चेकिंग कर 29 करोड़ रुपयों का जुर्माना बिजली चोरों पर लगाया है तथा 2000 से अधिक एफ़आईआर दर्ज की है। इस कार्य के लिए डिस्कॉम एमडी ने विजिलेंस टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया।

इसके अतिरिक्त उन्होंने बिलिंग स्टेटस, टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेस, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन, पीएचईडी कनेक्शन, औसत बिलिंग, बंद एवं खराब मीटर, राजस्व वसूली, सर्तकता जांच समीक्षा, कन्ज्यूमर टैगिंग, एनर्जी ऑडिट, फोटो रीडिंग, विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर वृत्तवार सभी वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पंचशील स्थित मुख्यालय से निदेशक वित्त एम.के. गोयल, मुख्य लेखा नियंत्रक एस.एम. माथुर, टीए टू एमडी राजीव वर्मा एवं प्रशांत पंवार उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ