Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : चंड उत्सव मनाया


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री झूलेलाल मन्दिर वैशाली नगर अजमेर में श्री झूलेलाल सेवा मंडली द्वारा  मंगलवार  को "चंड उत्सव" बड़े धूम धाम से मनाया गया ।

मन्दिर के महासचिव ईश्वर जेसवानी ने बताया कि इस अवसर पर झूलेलाल जी की पवित्र महा ज्योत मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा एवं झूलेलाल सेवा मंडली परिवार द्वारा प्रज्वलित की गई ।

मशहूर गायक होतचंद मोर्यानी, पूनम गीतांजलि, सोनी बागवानी द्वारा झूलेलाल जी के भजन व पंजडे गाये गए । इस अवसर पर समाज सेवा मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा का जन्मोत्सव मनाया गया व केक काटा गया, मंदिर के सेवाधारियों द्वारा शाल व माला पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही होतचंद मोर्यानी, भारतीय सिंधु सभा के पदाधिकारियो, सिंधी संगीत समिति के पदाधिकारियो द्वारा, मुकेश आहूजा द्वारा भी माला व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया व जन्मदिन की बधाईयां दी गई ।  उसके बाद महाआरती की गई महाआरती में खुशीराम इसरानी, जयप्रकाश मंघाणी, शंकर टिलवानी, ईश्वर जेसवानी, नेवंदराम बसरमलानी, वासुदेव गिदवानी, रमेश रायसिंघानी, गोविंदराम कोडवानी, आदि शामिल थे । उसके बाद चंड उत्सव का समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ