अजमेर (AJMER MUSKAN)। विश्व विख्यात सूफी संत गरीब नवाज़ की दरगाह में अफगानिस्तान के एंबेसडर फरीद मामुन्दजई (Farid Mamundzay) ने दरगाह में अपने साथियों के साथ पहुंचे । उन्होंने अमन चैन की दुआ मांगी
उन्हें दरगाह के खादिम सैयद सलमान चिश्ती ने दरगाह जियारत कराई । ज़ियारत के बाद दरगाह में स्थित शाहजानी मस्जिद में नमाज पढ़ी । इस मौके पर दरगाह थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ