अजमेर (AJMER MUSKAN)। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में वाणिज्य विषय की रिक्त सीटों के लिए प्रवेश आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 फॉयसागर रोड के प्राचार्य जी.एस. मेहता ने बताया कि कक्षा 11 वाणिज्य वर्ग में कक्षा 10 वीं के परीक्षा पास विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया था। प्रवेश के उपरांत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की कुछ सीटे रिक्त है। इन सीटों के लिए गैर केन्द्रीय विद्यालय छात्रों के नवीन प्रवेश के लिए पुनः पंजीकरण किया जा रहा है। पात्र विद्यार्थी आगामी 31 अगस्त तक पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीकरण फार्म विद्यालय से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते है। पंजीकरण फार्म सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक जमा होंगे।
0 टिप्पणियाँ