Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 : अजमेर विकास प्राधिकरण 15 सितम्बर से लगाएगा तैयारी शिविर


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से आयोजित किए जाने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ देने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण 15 सितम्बर से तैयारी शिविर आयोजित करेगा। प्राधिकरण ने इसके लिए जोनल उपायुक्तों को निर्देशित किया है।

अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र में अधिकाधिक भूखण्डधारियों को पट्टा, नामान्तरण, भवन निर्माण स्वीकृति, एकमुश्त शहरी लीज जमा कराने की सुविधा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से ऑनलाईन तथा ऑफलाईन सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसके लिए प्रशासन शहरों के संग शिविर प्रारम्भ किए जाने से पूर्व 15 सितम्बर से तैयारी शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण क्षेत्र की गैर अनुमोदित आवासीय योजनाओं में भूखण्डधारियों को पट्टा जारी किए जाने के लिए 15 सितम्बर से आवासीय योजना के अनुसार तैयारी शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए विस्तृत कार्यक्रम तैयार करने के लिए संबंधित जोनल उपायुक्तों को निर्देशित कर दिया गया है। इन तैयारी शिविर में आम जनता को प्राप्त होने वाले आवेदनों पर पटवारी एवं कनिष्ठ अभियंता से मौका रिपोर्ट कराई जाकर पट्टा जारी करने की कार्यवाही सम्पादित कर आम जनता को लाभान्वित करने का कार्य किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ