Ticker

6/recent/ticker-posts

आजादी की 75वीं वर्षगांठ : फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत 75 गांवों में होगा फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन

आजादी की 75वीं वर्षगांठ : फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत 75 गांवों में होगा फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिले के 75 ग्रामों में फिट इण्डिया के अन्तर्गत फ्रीडम रन का आयोजन किया जाएगा।

जिला युवा अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं जिला कलेक्टर अजमेर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत 75 गाँवों में फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में फ्रीडम रन का आयोजन 14 अगस्त को सुबह 9 बजे रीजनल कॉलेज चौराहा स्थित चौपाटी से विजय स्मारक तक स्थानीय विधायक वासुदेव देवनानी द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि देशभर में युवाओं एवं आम नागरिकों को फिटनेस एवं सक्रिय जीवन शैली से जोड़कर स्वास्थ्य एवं खेलों का सकारात्मक वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से ये कार्यक्रम शुरू किए गए है। इस फिट इंडिया अभियान का मुख्य उद्देश्य व्यक्तियों को शारीरिक गतिविधियों एवं श्रम से जोड़ना है। खेलकूद को अपने दैनिक जीवन में उतारने के प्रति जागरूक करना होगा। इससे मोटापे, आलस्य, तनाव, थकान एवं बीमारियों से आजादी पाई जा सकेगी। इस अभियान के तहत नागरिकों से आधा घंटा प्रतिदिन शारीरिक गतिविधियों से जुड़ने का आह्वान किया जाएगा। इसके लिए फिटनेस की डोज-आधा घंटा रोज की थीम को जनमानस तक पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की मुख्य गतिविधियां शपथ, राष्ट्रगान का गायन, फ्रीडम रन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवा स्वयंसेवकों द्वारा जागरूकता पैदा की जाएगी। इनमें भाग लेने वाले व्यक्ति स्वयं को रजिस्टर कर सकते हैं। अपने फोटो या वीडियो फिट इंडिया पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। फिट इंडिया पोर्टल की वेबसाइट https://fitindia.gov.in है। इसके अतिरिक्त वे फ्रीडम रन को अपने सोशल मीडिया चैनल के माध्यम से भी प्रमोट कर सकते हैं। इस हेतु उन्हें #Run4India और #AzadikaAmritMahotsav का उपयोग करना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ