Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान का कोरोना प्रबंधन बेहतरीन, हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार - डॉ. शर्मा


75 वां स्वाधीनता दिवस समारोह

राज्य के 52 प्रतिशत व्यक्तियों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन की प्रथम डोज

चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री ने किया पटेल मैदान में ध्वजारोहण


मार्च पास्ट की ली सलामी, प्रतिभाओं का किया सम्मान

अजमेर (AJMER MUSKAN)। चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोनाकाल में राजस्थान ने बेहतरीन प्रबंधन किया है। कोरोना एवं ऑक्सीजन प्रबंधन तथा वैक्सीनेशन के क्षेत्र में राजस्थान देश में अग्रणी रहा। राजस्थान में 52 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश किसी भी चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है।

चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आज 75 वें स्वाधीनता दिवस समारोह के तहत अजमेर के पटेल स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। उन्होंने यहां मार्चपास्ट की सलामी लेने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 167 कोरोना वारियर्स, संस्थाओं व अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इससे पूर्व डॉ. शर्मा ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में डॉ. शर्मा ने कहा कि पिछले सवा साल से अधिक समय से राजस्थान कोरोना महामारी संक्रमण से जूझ रहा है। शुरूआत में कोरोना से संबंधित जांच व उपचार सहित संसाधनों की कमी थी। लेकिन राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में शानदार काम किया गया। प्रदेश ने दिन-रात अथक मेहनत कर आज देश में अग्रणी स्थान बना लिया है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि राजस्थान में कोरोनाकाल में जांच, उपचार, ऑक्सीजन व अन्य व्यस्थाओं का बेहतरीन मैनेजमेंट किया गया। इसके बाद वैक्सीनेशन में भी राजस्थान ने बढिया काम किया है। वर्तमान में प्रदेश के 52 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। राजस्थान किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रदेश में 75 प्रतिशत तक लोगों को वैक्सीन की डोज लगने के बाद हम कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने और तीसरी लहर पर बचाव काबू पाने में और अधिक कामयाब हो पाएंगे।

उन्होंने कहा कि अजमेर में भी कोरोनाकाल में बहुत अच्छा काम हुआ है। हमने संसाधनों के विकास के साथ ही उपचार, जांच और वैक्सीन के लिए रात-दिन काम किया। आज अजमेर भी प्रदेश में अग्रणी है। अजमेर में 340 करोड़ की लागत से नया मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है। जेएलएन चिकित्सालय में विभिन्न नए सुपर स्पेशलिटी विभागों की शुरूआत की गई है। मेडिकल कॉलेज में सीटें बढाई गई है। राज्य में 70 स्थानों पर प्रतिदिन 1.45 लाख कोरोना जांच की क्षमता है। राजस्थान बाहर के प्रदेशों के लिए भी कोरोना जांच करने में सक्षम है। राज्य ऑक्सीजन आत्मनिर्भरता की दिशा में भी तेजी से आगे बढ रहा है। हम प्रतिदिन एक हजार मैट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता हासिल करने जा रहे हैं। राज्य के अस्पतालों में बच्चों के उपचार के लिए भी नई क्षमताएं विकसित की जा रही है।

पुलिस एवं होमगार्ड की प्लाटून ने की परेड


इस समारोह में परेड कमांडर रिजर्व पुलिस लाईन के पुलिस निरीक्षक आजाद कलाम के नेतृत्व में परेड की। सीआरपीएफ पुरूष प्लाटून के दल का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर जितेन्द्र कुमार ने किया। राजस्थान पुलिस पुरूष प्लाटून का नेतृत्व उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार ने किया। इसी प्रकार उपनिरीक्षक समजिदा बानो ने राजस्थान पुलिस महिला प्लाटून, प्लाटून कमाण्डर धर्मीचन्द तथा होमगार्ड महिला प्लाटून का नेतृत्व घनश्याम शर्मा ने किया। राजस्थान पुलिस के बैंड ने अशोक कुमार के निर्देशन में देशभक्ति पूर्ण धुनें प्रस्तुत की।

हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम


राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की डॉ. शारदा देवड़ा, अमिता अग्रवाल, मीना वर्मा, दिनेश्वर, मनीषा, सीमा शर्मा, ममता, रीनू एवं सुमित्रा ने देशभक्ति समूह गीत प्रस्तुत किए। लोक कलाकार गोपाल बंजारा के दल ने सब मिल चलो भायां सेन्टर पे, आपां लगावांला वैक्सीन आज, कोरोना भागेलो गीत पर भावपूर्ण प्रस्तुति देकर कोरोना और वैक्सीन के प्रति जागरूक किया। इसे भरपूर सरहाना मिली।


आर्यवीरों ने शिक्षा विभाग के साथ मिलकर किया व्यायाम प्रदर्शन


समारोह के दौरान आर्यवीर दल, वीरांगना दल एवं शिक्षा विभाग द्वारा मनमोहक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। इसके अंतर्गत 51 शारीरिक शिक्षकों एवं आर्य वीरों-वीरांगनाओं द्वारा व्यायाम, योग एवं आसनों का समुच्चय प्रस्तुत किया गया। इसमें 10 सर्वांग व्यायाम के साथ शीर्षासन, हलासन, दण्डासन, व्रजासन, उत्तानपादासन, पद्मशीर्षासन, चक्रासन, गोमुखासन, मयूरासन, अद्र्धमत्येन्द्रासन, उष्ट्रासन, वृक्षासन, राजकपोतासन, मयूरचालन, कमलपुष्पाकृति, हवामहलाकृति एवं अभिवादनाकृति शामिल थे।

इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं गांधी दर्शन समिति के संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, सह संयोजक शक्ति प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, नगर निगम महापौर ब्रजलता हाड़ा, संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान, पुलिस महानिरीक्षक एस. सेंगाथिर, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी, उप महापौर नीरज जैन, निर्वतमान अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़, विजय जैन, सौरभ बजाड़ सहित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ