Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मंडल पर सघन टिकट चेकिंग अभियान में 401 बेटिकट पकड़े गए

अजमेर मंडल पर सघन टिकट चेकिंग अभियान में 401 बेटिकट पकड़े गए


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वाले लोंगों को हतोत्साहित करने के मद्देनजर अजमेर मंडल पर सोमवार को सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया । 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत के निर्देश पर  मंडल वाणिज्य प्रबंधक जय प्रकाश के नेतृत्व में आबू रोड स्टेशन से जुड़े रेल खण्डों मारवाड़–आबूरोड, आबूरोड-पालनपुर खण्डों पर संचालित विभिन्न ट्रेनों व आबू रोड स्टेशन पर सघन, औचक व किलेबंदी के रूप में टिकिट चेकिंग की गयी ।  जिसके अंतर्गत कुल 401 बिना टिकट यात्रा के मामलों से 1,89,050 रूपये किराये व जुर्माने के रूप में वसूल किये गये और आगे उचित टिकट लेकर नियमानुसार यात्रा करने की हिदायत दी गई |         


टिकट चेकिंग स्टाफ की सतर्कता से लापता किशोर को परिजनों से मिलवाया टिकट चेकिंग स्टाफ, अजमेर न केवल टिकट चेकिंग का अपना दायित्व निभाते है अपितु  लापता और भटके हुए बच्चों को उनके परिजनों तक पहुचाने जैसे सामाजिक सरोकार के कार्यों हेतु भी सदैव में  तत्पर रहते  है। इसी का उदाहरण पेश करते हुए टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा आर पी ऍफ़ स्टाफ के सहयोग से एक लापता बच्चे को उसके परिजनों से सौंपा गया। 7 अगस्त को गाड़ी संख्या 02916 आश्रम एक्सप्रेस सुपरफास्ट में चेकिंग के दौरान टिकट चेकिंग स्टॉफ डिप्टी सी टी आई भावेश शर्मा और निशांत डोई को डी-2 कोच में एक नाबालिक बच्चा लावारिस हालात में मिला।  जिसकी सूचना उनके द्वारा गाड़ी में ही मौजूद मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयप्रकाश को दी गई। जिनके निर्देश पर ऑन ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार और कॉन्स्टेबल योगेंद्र सिंह को बच्चा सौंपा गया । गाड़ी के आबू रोड़ स्टेशन पर पहुंचने पर आबू रोड आर पी एफ इंचार्ज को बच्चा सुपुर्द किया गया। जहां जानकारी जुटा कर बच्चे के परिजनों से सम्पर्क किया गया । बच्चा मिलने पर संबंधित परिवार द्वारा रेल प्रशासन का धन्यवाद व आभार प्रकट किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चा 7 जुलाई 2021 से लापता था । बच्चे का नाम अंशु और उम्र लगभग 13 वर्ष  है। पिता का नाम महेंद्र कुमार और रेवाड़ी हरियाणा का निवासी है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ