Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर स्मार्ट सिटी : बांडी नदी रिवर फ्रन्ट डवलपमेंट वॉकिंग ट्रेल का कार्य आरंभ

अजमेर स्मार्ट सिटी : बांडी नदी रिवर फ्रन्ट डवलपमेंट वॉकिंग ट्रेल का कार्य आरंभ


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 5.29 करोड़ की लागत से बांडी नदी रिवर फ्रंट डवलपमेंट का कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। बांडी नदी पर वॉकिंग ट्रेल का निर्माणकार्य आरंभ हो गया है। वहीं  नदी के किनारे-किनारे दीवार पर लाल पत्थर लगाए जाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 

अजमेर : नगरीय निकायों के उपचुनाव 26 को, 16 तक भरे जा सकेंगे नाम निर्देशन पत्र

रिवर फ्रंट डवलपमेंट के तहत 480 मीटर  पुष्कर रोड से आरके पुरम तक रिवर फ्रंट विकसित किया जा रहा है। ज्ञान विहार कॉलॉनी से 125 मीटर निर्माण कार्य किया जाएगा। बांडी नदी के किनारे-किनारे दीवार पर लाल पत्थर लगाए गए हैं। सड़क के किनारे इन्टर लॉकिंग पेवर ब्लॉक कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है और स्टील रेलिंग भी लगाई गई है। प्रथम चरण में बांडी नदी के किनारे पर फेंसिंग के साथ वॉकिंग ट्रेल बनाई जाएगी। पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाली विकसित की जाएगी। हरियाली विकसित करने के लिए मिट्‌टी डाली जा रही है। बांडी नदी के किनारे अंतिम छोर पर आकर्षक फेंसिंग की जाएगी। वॉकिंग ट्रेल के किनारे लाइटें भी लगाई जाएंगी। रिवर फ्रंट डवलपमेंट से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आनासागर लेकफ्रंट डवलपमेंट के साथ बांडी नदी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। नदी के आस पास प्राकृतिक वातावरण होगा। घूमने एवं टहलने के लिए स्वस्थ्य पर्यावरण भी यहां आने वाले लोगों को मिलने लगेगा। 

नागरिकों को मिलेगी घूमने की सुविधा 

रिवर फ्रंट डवलपमेंट के तहत अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में पुष्कर रोड से आरके पुरम तक रिवर फ्रण्ट डवलपमेंट का कार्य किया प्रगतिरत है। प्रोजेक्ट पूर्ण होने के बाद आस पास रहने वाले नागरिकों को घूमने की सुविधा मिलेगी और बांडी नदी में हो रहे अतिक्रमण भी रूकेंगे। रिवर फ्रंट डवलपमेंट प्रोजेक्ट जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अजमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित और नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अजमेर के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव के मार्ग दर्शन में कार्य किया जा रहा है।

अजमेर में मंगलवार को 22 टीकाकरण केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगी कोविशील्ड वैक्सीन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ