Ticker

6/recent/ticker-posts

स्मार्ट सिटी : आनासागर जोन एवं सिटी जोन में 46 किलोमीटर डाली सीवर लाइन

स्मार्ट सिटी : आनासागर जोन एवं सिटी जोन में 46 किलोमीटर डाली सीवर लाइन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहा सीवर लाइन डालने का कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। आनासागर एवं सिटी जोन में अब तक 46 किलोमीटर सीवर लाइन डाल दी गई है। इसी प्रकार दोनों जोन में घरों को सीवर लाइन से जोड़ते हुए सीवर कनेक्शन जारी कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि आनासागर जोन में 28 एवं सिटी जोन में 18 किलोमीटर सीवर लाइन डालने का कार्य पूर्ण कर लिया गया जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन डाली जाकर घरों के कनेक्शन हेतु आवश्यक कार्य पूर्ण किए जा चुके होते हैं वहां पर समानान्तर रोड रेस्टॉरेशन का कार्य भी किया जा रहा है, ताकि आमजन को किसी प्रकार असुविधा ना हो। इसी प्रकार सागर विहार बर्ड पार्क के निकट मिसिंग लिंक का कार्य प्रगतिरत है। 

आनासागर जोन में 85 करोड़ की लागत से 110 किलोमीटर सीवर नेटवर्क तैयार किया जाएगा। आनासागर जोन में सीवर लाइन डालने के साथ-साथ हाउस सीवर कनेक्शन भी दिए जा रहे हैं। जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन डाली गई वहां पर समानान्तर रोड रेस्टॉरेशन का कार्य भी किया जा रहा है। ज्ञानविहार में 9 किलोमीटर सीवर लाइन डालने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। वैशली नगर क्षेत्र में माकड़वाली रोड पर मुख्य लाइन का कार्य भी आरंभ हो गया है। जिसमें जी ब्लॉक एवं गुरूनानक स्कूल के आस-पास और छतरीय योजना को जोड़ा जाएगा। उल्लेखनीय है कि सागर विहार मुख्य सड़क, बलदेव नगर गणपति नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर में रोड रेस्टॉरेशन किया जा रहा है। महावीर कॉलोनी मुख्य सड़क पर डाली गई सीवर लाइन में डब्ल्यूएमएम का कार्य चालू है। रातीडांग क्षेत्र में 8 किमी सीवर लाइन डालने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस जोन में शिव विहार, किर्ति विहार में 11.5 किलो मीटर, महावरी कॉलोनी में 3.5 किमी, हरिभाऊ में शेष रही 16 किमी, गणपति नगर में 12 किमी, नागफणी में 20 किमी, वैशाली नगर छत्रीय योजना, अम्बीका बिहार, बी ब्लॉक, जनता कॉलोनी, सागर विहार में 14.5 किमी, रातीडांग में 3.5 किमी, प्रगति नगर रोड, वीके एस पार्क में आधा किमी, महाराणा प्रतापनगर में 761 मीटर  क्षेत्र में नयी सीवर लाइन डाली जाएगी। 

शहरी जोन में 18 किमी डाली सीवर लाइन 

शहरी जोन में 54 किमी सीवर लाइन डाली जाएगी। अब तक 18 किमी सीवर लाइन डालने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। नारीशाला रोड पर सीवर लाइन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मुख्य सड़क पर सीवर लाइन डाल दी गई है, अंदर गलियों में सीवर लाइन डालने का कार्य चल रहा है। इसी प्रकार भजनगंज क्षेत्र में सीवर लाइन डालने का कार्य आरंभ हो गया है। यहां पर 2 किमी सीवर लाइन डाली जानी है। उल्लेखनीय है कि इस जोन विज्ञान नगर में 6 किमी, अजय नगर में सतगुरू कॉलोनी के आस पास 5.5 किमी, भगवान गंज में 1 किमी, नारीशाला रोड पर 1.2 किमी, पहाड़ गंज के पास रेलवे कॉलोनी के आस पास में 4.5 किमी, मदार रेलवे स्टेशन के पीछे 5 किमी, चंदरवरदायी क्षेत्र में 8.5 किमी, भजनगंज 2.5 किमी, भोपो का बाडा व पुलिस लाइन में  2.2 किमी, जेपी नगर आउट फाल 5 किमी क्षेत्र में नयी सीवर लाइन डाली जाएगी। जिन क्षेत्रों में सीसी रोड कटिंग की है उनका रेस्टॉरेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ