Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर स्मार्ट सिटी : आनासागर झील में वाटर स्पोर्टस की बनेगी योजना

अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बोर्ड बैठक, नए सदस्य महापौर बृजलता हाड़ा और डॉ. राजकुमार जयपाल का स्वागत, रेलवे, सेना और अन्य विभागों से समन्वय कर होगा सौन्दर्यीकरण, तोपदड़ा में बनेगा धोबीघाट, वैकल्पिक मार्ग की भी योजना



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिले के प्रभारी सचिव और अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चैयरमैन भवानी सिंह देथा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अजमेर में पर्यटन और व्यापार के विकास के लिए आनासागर झील में वाटर स्पोट्र्स विकसित करने के लिए योजना तैयार करें। उदयपुर की तर्ज पर यहां नाइट क्रूज की संभावना भी तलाशी जाए। योजना के तहत कामों की नियमित मॉनिटरिंग कर गति दी जाए ताकि काम समय पर पूरा हो सकें।

अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बोर्ड बैठक आज कलक्ट्रेट सभागार में चेयरमैन भवानी सिंह देथा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्वतंत्र निदेशक के रूप में मनोनीत पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल और महापौर बृजलता हाड़ा का स्वागत किया गया। स्मार्ट सिटी सीईओ एवं जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अजमेर में चल रही योजनाओं की जानकारी दी।

बैठक में देथा ने निर्देश दिए कि योजना के तहत चल रहे सभी कामों की नियमित मॉनिटरिंग कर गति बढ़ाई जाए। सभी काम निर्धारित समयावधि में पूरे होने चाहिए। यह विकास कार्य आगामी कई दशकों तक शहर के विकास और पर्यटन के लिए मील का पत्थर बनेंगे। इनकी गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत आनासागर झील के चारों ओर पाथवे, पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन और अन्य कार्य शहर के पर्यटन और विकास के नए आयाम बन गए हैं। इन्हें और अधिक ऊंचाई देने के लिए वाटर स्पोर्टस की योजना तैयार की जाए। उदयपुर एवं अन्य शहरों की तर्ज पर झील में नाइट क्रूज व अन्य संभावनाओं को भी तलाशा जाए।

देथा ने कहा कि अजमेर शहर का बड़ा हिस्सा रेलवे और कुछ हिस्सा छावनी परिषद के पास है। इसी तरह कई अन्य विभागों के पास भी मुख्य मार्गों के पास प्राइम लोकेशन पर कार्यालय हैं। इनका सौन्दर्यीकरण करने के लिए विभागों से समन्वय स्थापित कर प्लांटेशन व अन्य कार्य करवाए जाएं। तोपदड़ा वैकल्पिक मार्ग तैयार करने की कार्यवाही भी तेज की जाए। बैठक में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित एवं अधिकारियों ने प्रजेंटेशन के जरिए योजना की प्रगति की जानकारी दी।

तोपदड़ा में बनेगा धोबीघाट

बैठक में महापौर बृजलता हाड़ा ने सुझाव दिया कि तोपदड़ा में धोबीघाट को स्मार्ट सिटी योजना के तहत तैयार करवाया जाए। तोपदड़ा स्कूल के आगे धोबीघाट बनने से कपड़े धोने का काम करने वालों को राहत मिलेगी। उन्होंने आनासागर एस्केप चैनल की सफाई और सशक्तिकरण के काम में फर्श को मजबूत बनाने सहित कई अन्य सुझाव दिए।

अम्बेड़कर सर्किल का सौन्दर्यीकरण, मार्ग चौड़ाईकरण

स्वतंत्र निदेशक डॉ. राजकुमार जयपाल ने भी बैठक में कई सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि आनासागर झील शहर के पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र है। यहां नाइट क्रूज व अन्य सुविधाएं व संभावनाएं तलाशी जाएं। जयपुर रोड सिक्सलेन कार्य के साथ ही बस स्टैण्ड पर अम्बेडकर सर्किल का भी सौन्दर्यीकरण किया जाए। शास्त्री नगर रोड पर बॉटल नैक की समस्या का भी तार्किक समाधान हो।

अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक में तोपदड़ा वैकल्पिक मार्ग के कार्य में गति लाने, मुख्य मार्गों पर विभिन्न सरकारी विभागों की भूमि का सदुपयोग, दरगाह आने वाले जायरीन को सुविधा सहित अन्य मामलों पर भी चर्चा हुई। देथा ने निर्देश दिए कि शहर के विकास और भविष्य की संभावनाओं के दृष्टिगत योजना बनाकर काम करें। बैठक में स्मार्ट सिटी योजना से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में एसीईओ डॉ. खुशाल यादव, अनिल विजयवर्गीय, अविनाश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ