Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : शनिवार को 21 टीकाकरण केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगी कोविशील्ड वैक्सीन की द्वितीय डोज

अजमेर : शनिवार को 21 टीकाकरण केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगी कोविशील्ड वैक्सीन की द्वितीय डोज


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शनिवार को अजमेर शहर में 21 स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यहां कोविशील्ड वैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई जाएगी।

अजमेर : पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों तथा महंगाई के विरोध में प्रदर्शन 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि अजमेर शहर में कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 21 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है। इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर शनिवार को 18 से 44 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों के लिए वैक्सीन की द्वितीय डोज उपलब्ध रहेगी।

ऑटो ट्रिपर एवं सिटी बसों की मोबाइल पर मिलेगी लाइव लोकेशन, अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार किए गए अजमेर सिटीजन एप का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ

कोविशील्ड वैक्सीन की द्वितीय खुराक का टीकाकरण कराने के लिए प्रथम व द्वितीय खुराक में 84 दिन का अन्तराल आवश्यक है। इस अनुसार ही पात्र व्यक्तियों को कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक का टीका लगाया जाएगा। कोरोना का टीका लगाने के बाद भी मास्क अवश्य लगाएं और कोविड-19 से बचाव के सारे उपायों का पालन करें।

यह है वैक्सीनेशन सेन्टर

डॉ. सोनी ने बताया कि शनिवार को कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए शहरी स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील, चन्द्रवरदाई नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वैशाली नगर, कोटडा, गढ़ी मालियान, श्रीनगर रोड़, कस्तूरबा, पहाड़गंज, अजयनगर, जेपी नगर मदार, अंदरकोट, गुलाबबाड़ी, डिग्गी बाजार, रामनगर, रामगंज, पंचशील, पुलिस लाईन डिस्पेंसरी तथा जेएलएन हॉस्पीटल एवं सैटेलाईट हॉस्पीटल सहित 19 टीकाकरण केन्द्र है। रेलवे कार्मिकों व उनके परिजनों के लिए हैल्थ यूनिट लोको वर्कशॉप एवं हैल्थ यूनिट कैरिज वर्कशॉप पर भी कोविशील्ड वैक्सीन की द्वितीय डोज उपलब्ध करवाई गई है।

RAILWAY NEWS : किशनगंज-अजमेर-किशनगंज त्रि-साप्ताहिक तथा ओखा-जयपुर-ओखा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ