वर्धमान नगर में पौधारोपण कार्यक्रम
अजमेर (AJMER MUSKAN)। प्राणवायु रूपी ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पौधे लगा कर हम जीवन बचाने के साथ पर्यावरण सरंक्षण का कार्य भी कर सकते है । जब ये पौधे बड़े होंगे तो आने वाले पीढ़ी हमे याद करेगी । उक्त उद्धार लायंस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने फॉयसागर रोड स्थित वर्धमान नगर में लायंस क्लब अजमेर प्रथ्वीराज द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में कहे ।
कार्यक्रम संयोजक एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि कॉलोनी में अमरूद, नीम, गुलमोहर, अशोक के 5-6 फुट के पौधे ट्री गॉर्ड सहित लगाए गए । जिनकी देखरेख की जिम्मेदारी कॉलिनीवासियो के दी गई । इस अवसर पर नंदलाल ओझा, राजाराम प्रजापति, मुकेश शर्मा, अमरसिंह तंवर, सज्जन कंवर, राधा सोनी, राजश्री, प्रियांशी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ