वैदिक विद्वान पंडित जागेश्वर निर्मल द्वारा हवन यज्ञ सत्संग प्रवचन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। विश्व माता-पिता दिवस अवसर को हवन यज्ञ करके मनाया गया। माता पिता की दीर्धायु, स्वस्थ व सुखद जीवन की कामना की गई।
पण्डित जागेश्वर निर्मल ने इस अवसर पर अपने प्रवचनों में कहा कि माता पिता की सेवा करके उनकी आज्ञा में चलने वाले लोग अपने जीवन की ऊंचाइयों को हासिल करते है। जागेश्वर नर्मल ने कहा कि हमें अपने से बड़ों का और गुरूजनो का भी आदर सत्कार करके उनकी जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये।
आर्य समाज संस्था सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने बताया कि हवन यज्ञ करके और वैचारिक गोष्ठी का आयोजन करके माता पिता दिवस मनाया गया साथ चन्द्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर दोनो को नमन किया गया। आर्य समाज की उप प्रधान पुष्पा छतवानी ने दोनो शहीदो के जीवन के सम्बंध में जानकारी प्रदान की। निर्मला हून्दलानी, रमेश लालवानी, चेतन मंगलानी, निर्मला हून्दलानी, हेमलता आचार्य सहित अन्य द्वारा हवन यज्ञ में सामग्री की आहूति प्रदान की गई। शांति पाठ के पश्चात हवन प्रार्थना के कार्यक्रम का समापन किया गया।
0 टिप्पणियाँ