अजमेर (AJMER MUSKAN)। अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन समिति अजमेर द्वारा 11 जुलाई 2021 को वर्चुअल आयोजन। विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन के लिए लोगो मे बहुत उत्साह है गुरुवार तक 750 प्रविष्ठियां परिचय के लिए प्राप्त हो चुका।
सम्मेलन संयोजक भारत भूषण बंसल ने बताया कि अजमेर में पहली बार वर्चुअल (आनलाईन) अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। समिति को 750 विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय हेतु रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो चुके है। रजिस्ट्रेशन फार्म भारत वर्ष से ही नही विदेशों से भी प्राप्त हुए है।
सरंक्षक सतीश बंसल ने बताया कि ऑनलाइन परिचय सम्मेलन कि व्यवस्था हेतु चार समिति बनाई गई है । जिससे सम्मेलन को सुनियोजित तरीके से आयोजित किया जा सके । प्रथम आयोजन समिति जिसमे सतीश बंसल, सुनील कुमार गोयल, भारत भूषण बंसल, अनुपम गोयल, हेमंत गुप्ता, हनुमान गर्ग, सुशील कुमार गोयल, राजेंद्र प्रसाद मंगल, अमित गर्ग । दुसरी डिजिटल तकनीकी समिति जिसमें मनीष गोयल, अकिंत बंसल, पंकज गर्ग, राकेश गोयल, गौरव गोयल, राकेश गुप्ता । तीसरी मंच संचालन समिति जिसमें अजय अग्रवाल, मनीषा गोयल, रचना गोयल, दीपिका गर्ग, अल्का गुप्ता, माधुरी कंदौई । चौथी कार्यक्रम व्यवस्था समिति जिसमें प्रतीक मंगल, हेमंत अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, लोकेश चौधरी, विनय मंगल ।
अध्यक्ष सुनील गोयल ने बताया कि सम्मेलन 11 जुलाई को सुबह 10 बजे ऑनलाइन प्रारंभ किया जाएगा मुख्य अतिथि के दीप प्रज्वलन के साथ ही प्रत्याशियों के परिचय प्रारंभ कर दिए जाएंगे।
सह संयोजक अनुपम गोयल के अनुसार प्रत्याशी आन लाइन स्वंय का परिचय दे सकेंगे साथ ही उनका बायोडाटा भी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा । 4 जुलाई तक प्राप्त सभी फॉर्म भरने वाले प्रत्याशियों को 6 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन नम्बर दिए जाएंगे जिस नम्बर से वह अपना परिचय दे पाए। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2021 रखी गई है । रजिस्ट्रेशन करवाने वाले अभिभावकों को ही ऑनलाइन जोड़ा जायेगा ।
सह संयोजक हेमंत गुप्ता व अमित गर्ग ने बताया कि सम्मेलन आन लाइन होगा जिससे रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रत्याशी व उनका परिवार घर बैठे जुड़ कर वर या वधु पंसद कर सकेंगे, सम्मेलन की समाप्ति के बाद सभी रजिस्ट्रेशन कराने वालो को समिति द्वारा "प्रत्याशी ईबुक" उपलब्ध करयी जायेगी, जिसकी सहायता से वह सम्मेलन के बाद भी वर-वधु को तलाश कर सकेगे ।
0 टिप्पणियाँ