Ticker

6/recent/ticker-posts

पार्थिव देह डीपफ्रिजर सेवा का शुभारंभ


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आमजन के उपयोग के लिए पार्थिव देह डीप फ्रिजर सेवा का शुभारम्भ गुरूवार को अजयमेरू कायस्थ सभा पंचशील में किया गया।

पंचशील के ओ.एस. माथुर ने अपने माता-पिता एवं मोहनलाल माथुर की स्मृति में जन उपयोग के लिए एक पार्थिव देह डीप फ्रिजर अजयमेरू कायस्थ सभा, पंचशील को भेंट किया। पंचशील हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी विकास समिति एवं अजयमेरू कायस्थ सभा पंचशील के संयुक्त तत्वाधान में आज एक औपचारिक कार्यक्रम आयोजित कर पंचशील सामुदायिक भवन में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जेएलएन अस्पताल के डॉ. ब्रिजेश माथुर के द्वारा डीप फ्रिजर अजयमेरू कायस्थ सभा को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. गिरीश माथुर, डॉ. अंकुर माथुर एवं डॉ. हिमांशु माथुर ने संस्थाओं द्वारा इस प्रकार के जनकल्याण कार्यों की सराहना की। डीप फ्रिजर की सेवा सभी जरूरतमंदों को अजयमेरू कायस्थ सभा एवं पंचशील हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। दोनों संस्थाओं का प्रयास है कि जरूरतमंद परिवार को कठिन समय में आवश्यकता पड़ने पर यह सुविधा सीधे उनके घर पर उपलब्ध करवाई जाए।

कार्यक्रम में सुरेश माथुर, अनिल माथुर, रविन्द्र मोहन माथुर, सुमन माथुर, सुशान्त सारस्वत, एस.डी. शुक्ला, शैलेष सक्सेना, विजेन्द्र चौधरी, नौरत मल बंसल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल माथुर ने किया और अजय वाजपेयी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ