Ticker

6/recent/ticker-posts

पूज्य झूलेलाल साहिब की ज्योत हो प्रत्येक परिवार में हो प्रज्जवलित : ताराचन्द लालवानी

पूज्य झूलेलाल साहिब की ज्योत हो प्रत्येक परिवार में हो प्रज्जवलित : ताराचन्द लालवानी 


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य झूलेलाल साहिब के चालीहा कार्यक्रम के अन्तर्गत सिन्धी समाज के प्रत्येक परिवार में झूलेलाल साहिब की ज्योत प्रज्जवलित करने की भावना से ज्योत सामग्री निःशुल्क वितरण किये जाने के क्रम में पूज्य झूलेलाल साहिब के चालीहा की पवित्र ज्योत निरन्तर 40 दिनो तक प्रज्जवलित करने के लिए पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के लिए निःशुल्क जयोति सामग्री प्रदान की जा रही है।

पूज्य सिन्धी पंचायत के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि प्रतियोगिता के संयोजक ताराचन्द लालवानी और चालीहा मेला कमेटी के अध्यक्ष किशोर विधानी से श्रद्वालु गंज प्राचीन सिन्धी मन्दिर में उनसे सम्पर्क करके ज्योत सामग्री निःशुल्क प्राप्त कर सकता हैं। रमेश लालवानी ने बताया कि गंज स्थित पुलिस थाने के पीच्छे स्थित प्राचीन सिन्धी मन्दिर में दीपक एवं तेल का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है और बताया कि जो बच्चे पूज्य झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योत को निरन्तर चालीस दिनो तक जगायेंगे उनको चालीहा के समापन्न के अवसर पर सम्मानित भी किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए एवं निःशुल्क ज्योति सामग्री के लिए संयोजक और मन्दिर के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी एवं रमेश लालवानी, भागचन्द दौलतानी से सम्पर्क किया जा सकता है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ