Ticker

6/recent/ticker-posts

कलाकारों का बनेगा डाटाबेस, कला प्रदर्शन के लिए मिलेगा सहयोग

कलाकारों का बनेगा डाटाबेस, कला प्रदर्शन के लिए मिलेगा सहयोग



कलाकारों को मिलेगी आर्थिक सहायता

अजमेर (AJMER MUSKAN)। कलाकारों को कला प्रदर्शन के लिए सहयोग तथा कलाओं के संरक्षण के लिए कलाकारों का डाटाबेस बनाया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले के कलाकारों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आर्टिस्ट डाटाबेस तैयार किया जाएगा। इससे पुश्तैनी एवं पारंपरिक कलाओं को संरक्षण प्राप्त होगा। लोक संगीत, नृत्य, आदिवासी संगीत-नृत्य, शास्त्रीय संगीत, उप शास्त्रीय संगीत, गायन, वादन एवं नृत्य के हुनर का राज्य स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए अधिक से अधिक कलाकारों को अवसर प्राप्त होगा। कलाकार अपनी कला को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित कर सकेंगे। कला प्रदर्शन से मिलने वाले मानदेय से कलाकार आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगे।

उन्होंने बताया कि जिले के प्रतिभाशाली कलाकार निर्धारित प्रपत्र को भरकर पर्यटन विभाग के उप निदेशक की अभिशंषा के साथ जवाहर कला केन्द्र को भिजवा सकते है। इसके लिए 15 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी जवाहर कला केन्द्र की वेबसाईट पर जेकेके इवेंट सेक्शन से प्राप्त की जा सकती है। किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए 0141-2706641 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ