Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना योद्धा सम्मान : जेएलएन अस्पताल के सात चिकित्सकों सहित 16 स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान

कोरोना योद्धा सम्मान : जेएलएन अस्पताल के सात चिकित्सकों सहित 16 स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से कोरोना काल में बेहतर चिकित्सा सेवा देने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान में शुक्रवार को वैशाली नगर स्थित अरबनहाट फूडकोर्ट में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के सात चिकित्सकों सहित 16 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक एवं पूर्व विधायक  डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हमें सर्तक रहना होगा। कोरोना गाइड लाइन की पालना करनी होगी। कोरोना काल के दौरान अधिकारियों एवं डॉक्टर्स ने लगातार काम किया। कोरोना काल के दौरान मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री की टीम पूरी तरह से मुस्तैद रही। मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित होने बाद भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्मय से जानकारी जुटाते हुए कोरोना नियंत्रण के लिए प्रभावी कमद उठाये। नगर निगम की महापौर ब्रजलता हाडा ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना काल में डॉक्टर्स ने सराहनीय कार्य किए। पुलिस प्रशासन ने भी रात-दिन अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर अरबनहाट फूडकोर्ट में आयोजित समारोह में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की उप अधीक्षक डॉ. शालिनी मीना, डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. मयंक श्रीवास्तव, डॉ. प्रदीप, डॉ. आकाश जैन, डॉ. रोहिताश, और डॉ. आकाश गर्ग, नर्स ग्रेड प्रथम नरेश शर्मा, घनश्याम जोशी, नर्स ग्रेड द्वितीय गंगाशरण जाटव, तकनीशियन ओमप्रकाश सोनी, मुकेश पूनिया, गोरधनलाल जांगिड़, फार्मासस्ट महावीर कुलदीप, हाउस कीपिंग हरीप्रसाद और सहायक कर्मचारी रमेश  को कोरोना काल में अहम योगदान दिए जाने पर सम्मानित किया गया। नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ खुशाल यादव ने कोरोना काल के दौरान कोविड वॉरियर की वहज से हालात सामान्य हुए। जयपुर के मसाला चौक की तर्ज पर अजमेर में भी फूडकोर्ट बनाया गया। जहां पर एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के व्यंजन उपलब्घ होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ