ड्रीम इंडिया स्कूल की छात्राओं ने बनाई आकर्षक रंगोली
अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा कोरोना जनजागरूकता अभियान के तहत वैशालीनगर स्थित अरबन हाट बाजार में स्थापित फ़ूड कोर्ट में आकर्षक रंगोली बना कर आमजन को जागरूक किया ।
डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा , क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने रंगोली का अवलोकन करते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पालना कर ही हम वैश्विक महामारी कोरोना से पूर्णतया मुक्ति पा सकते है । तीसरी लहर की चेतावनी के बीच हमे विशेष सावधानी की जरूरत है।
कार्यक्रम संयोजक लायन अमिता शर्मा ने बताया कि भजनगंज स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल की छात्राएं अमृता श्रोत्रिया, चंचल सिसोदिया, यति, कल्पना सिंगोदिया ने आकर्षक रंगोली बना कर कोरोना जागरूकता का संदेश दिया । इस अवसर पर नगर निगम मेयर ब्रजलता हाड़ा, कमिश्नर खुशाल यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचंद्र शर्मा, एस डी एम देविका तोमर, उपयुक्त तारामणि वैष्णव, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के के सोनी सहित अन्य अधिकारियों ने रंगोली का अवलोकन कर प्रशंसा की ।
0 टिप्पणियाँ