Ticker

6/recent/ticker-posts

बैंक ऑफ बड़ौदा पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से चिकित्सालय में अलमारी भेंट

बैंक ऑफ बड़ौदा पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से चिकित्सालय में अलमारी भेंट


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
बैंक ऑफ बड़ौदा पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर में मंगलवार को एक अलमारी भेंट की गई। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव सुरेंद्र पुरोहित, कोषाध्यक्ष जुगल किशोर बाहेती, सदस्य जीडी देवनानी एवं समाजसेवी प्रदीप कोटवानी उपस्थित थे। 

सचिव सुरेंद्र पुरोहित ने कहा इससे पहले भी एसोसिएशन की तरफ से इसी चिकित्सालय में कुछ सामग्री भेंट की जा चुकी है। आगे भी जब भी जरूरत हो तो हमें बताएं हम पूरी तन्मयता से इस अस्पताल के उत्थान में मदद करते हुए प्रसन्नता महसूस करेंगे। यह चिकित्सालय चौपासनी क्षेत्र के तमाम रहवासियों की चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाता है। इस मौके पर चिकित्सालय प्रभारी से भी संपर्क किया गया। उन्हें एसोसिएशन के तमाम सदस्यों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया कि हमें आपने सेवा का अवसर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ