जोधपुर (AJMER MUSKAN)। सिधिंयत एवं युवा पीढ़ी को सिंधी संस्कृति से जागरूक करने के लिए बनाई गई विश्व सिंधी सेवा संगम (VSSS) जोधपुर, राजस्थान के बैनर का विमोचन राजस्थान स्टेट की अध्यक्ष दीक्षा मुरजानी एवं प्रदेश अध्यक्ष अमृता एस. दूदिया एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया।
विश्व सिंधी सेवा संगम (VSSS) के फाउंडर दादा गोपाल सजनानी, अंतराष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. राजु मनवानी तथा राष्ट्रीय सचिव पूनम पेशवानी ने प्रदेश एवं जिला स्तर की इकाईयों को सम्मानित करने के लिए मुम्बई से प्रशस्ति पत्र एवं अवार्डस् भेजे, जिसे सभी एरिया प्रेसिडेंट नीतू विधानी, सोनिया सावलानी, ज्योत्सना दूदिया व रितिका मनवानी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विश्व सिंधी सेवा संगम (VSSS) के फाउंडर एवं समस्त सम्मानित कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया गया।
0 टिप्पणियाँ