Ticker

6/recent/ticker-posts

वीएमओयू ने मनाया 35 वां स्थापना दिवस

वीएमओयू ने मनाया 35 वां स्थापना दिवस, वर्तमान में भारत दूरस्थ शिक्षा-एक दृष्टि पर गोष्ठी का आयोजन


वर्तमान में भारत दूरस्थ शिक्षा-एक दृष्टि पर गोष्ठी का आयोजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा का 35 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय परिसर स्थित क्षेत्रीय केंद्र, अजमेर कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यालय कार्मिकोें द्वारा कार्यालय परिसर में श्रमदान एवं वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर वर्तमान में भारत दूरस्थ शिक्षा-एक दृष्टि विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. अनुरोध गोधा ने बताया कि दूरस्थ शिक्षा से जन-जन को घर बैठे शिक्षा का अवसर प्राप्त होता है। कोरोना काल में दूरस्थ शिक्षा पद्धति वरदान साबित हुई है। कोई भी व्यक्ति अपने काम-काज एवं नौकरी के साथ-साथ अपने ज्ञान एवं योग्यता के आधार पर अपनी पढाई किसी भी उम्र में जारी रख सकता है। इसमें वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय एक महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में राजस्थान ही नही अपितु सम्पूर्ण भारत वासियों को शिक्षित करने का कार्य कर रहा है।

सहायक कुल सचिव रविसागर बुआ द्वारा जुलाई 2021 में प्रवेश वृद्धि बाबत अपने विचार प्रकट करते हुए अनेकों महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इन्हें मुख्यालय में अधिकारियों के समक्ष कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। अंत में सभी कार्मिकों ने जनहितार्थ ज्ञानार्जन के लिए विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों का अधिक से अधिक समाजजनों को प्रचार-प्रसार कर लाभ दिलवाने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक डॉ. अनुरोध गोधा द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में जुलाई 2021 की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इसकी अंतिम तिथि 10 अगस्त रखी गई है। प्रवेश ऑनलाईन प्रक्रिया द्वारा होगा। कार्यक्रमों की पूर्ण जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर प्रवेश विवरणिका में उपलब्ध है। आगामी परीक्षा जून 2021 के लिए डिफाल्टर परीक्षा आवेदन पत्र भरे जा रहे है। इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है।

कार्यक्रम में अनुभाग अधिकारी मनोज खत्री सहित सी.एल.बोराना, सी.पी. माथुर, सुनिल माथुर, गीता झा, सविता भार्गव, रंगलाल भाटी, रेवन्तराम सैन आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ