अजमेर (AJMER MUSKAN)। भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा अजमेर शहर द्वारा मोर्चा जिला अध्यक्ष शफीक खान के नेतृत्व में मदरसे के बच्चे और गरीब बच्चों को स्टेशनरी किट वितरण एवं पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ कलाम साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर शफीक खान ने सभी को सम्बोधित करते हुए कलाम साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की किस तरह कलाम साहब ने देश को अपना जीवन समर्पित कर दिया तथा इतने ऊंचे पदों पर रहने के बाद भी उन्होंने खुद के लिए किसी तरह की पूंजी नहीं जमा की बल्कि अपने विचारो को ही आने वाली पीढ़ियों के लिए धरोहर बना दिया | कलाम साहब हमेशा आने वाली युवा पीढ़ी की शिक्षा के लिए चिंतित रहे तथा उन्होंने सच्चे राष्ट्रभक्त के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया । खान कहा की कलाम साहब को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी की हम उनके विचारो को अपनी जीवन शैली में अपनाएं। कार्यक्रम के अंत में मदरसो के छात्रों ओर गरीब परिवार के बच्चो अतिथियो द्वारा स्टेशनरी किट वितरित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा शहर महामंत्री मोईन खान ने किया। इस अवसर पर मोर्चा महामंत्री मोइन खान, उपाध्यक्ष इशरत परवीन, उपाध्यक्ष तेजपाल सिंह साहनी, फरीद खान, बतुल भाई, सदरे आलम भाई, मोर्चा मंडल अध्यक्ष जावेद शेख, अजमत खान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ