Ticker

6/recent/ticker-posts

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के मुख्य द्वार के बाहर फोटोजर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी को दी श्रद्धांजलि

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के मुख्य द्वार के बाहर फोटोजर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी को दी श्रद्धांजलि


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
अफगानिस्तान में आतंक का शिकार हुए फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या के बाद देश भर के पत्रकारों व आम लोगो में इस हत्या को लेकर  रोष व्याप्त है। पत्रकार मो नजीर कादरी ने बताया कि देश भर में दानिश सिद्दकी को श्रद्धांजलि दी जा रही है। अजमेर में रविवार को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के मुख्य द्वार के बाहर दरगाह बाजार में पत्रकार व आम लोगो  ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान आम जायरीन भी शामिल हुए। सम्मानित पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की शुक्रवार को अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में स्पिन बोल्डक जिले में अफगान बलों और तालिबान के बीच संघर्ष के दौरान मृत्यु हो गयी। वह कंधार के मौजूदा हालात की कवरेज कर रहे थे। श्रद्धांजलि देने वाले मो नजीर कादरी, नवाब हिदायत उल्ल्ला, शौकत अहमद , साहिल रजा, नासीर अली, सैयद हामिद अली, अफाक हुसैन, अब्दुल क़ादरी, नवाज़ खान, नफीस खान आदि लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ