अजमेर (AJMER MUSKAN)। गर्मी में तेज़ी के साथ पानी की किल्लत कोढ़ में खाज का काम कर रही है। शहर से हजारो फिट पहाड़ी पर बसे तारागढ़ पानी की लंबे अरसे से है।
तारागढ़ दरगाह और आसपास के क्षेत्र में पानी की किल्लत से स्थानीय लोगो के साथ दरगाह आने वाले जायरीन को मुश्किल हालातो का सामना करना पड़ रहा है। तारागढ़ के खादिम हाजी सैयद रमजान अली मशहदी ने बताया कि हजरत मीरां सैयद खिंग सवार की दरगाह में खासी तादाद में जायरीन रोजाना जियारत के लिए आते है। तारागढ़ में काफी परिवार रहते है लेकिन जलदाय विभाग ने तारागढ़ की अनदेखी कर रखी हैं। कई बार शिकायत देने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही हैं। तारागढ़ के लोगों ने पूर्व में कई बार प्रसाशनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से पानी की नियमित आपूर्ति कर पानी की किल्लत दूर करने की मांग की थी, लेकिन कोई समाधान नही निकला । महंगाई के इस दौर में 2 से 3 पानी के टैंकर प्रतिदिन मंगाये जाकर पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है।
0 टिप्पणियाँ