Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वामी टेऊँराम महाराज के 135वें जन्मोत्सव पर चालीहा उत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया


अजमेर (AJMER MUSKAN)। प्रेम प्रकाश पन्थ के संस्थापक आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊँराम महाराज की 135वीं जयन्ती पर चालीस दिवसीय चालीहा उत्सव विभिन्न शहरों में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।

इसी क्रम में मॉडल टाउन chb में ब्यावर आश्रम के संत शंभूलाल महाराज के सानिध्य में सत्संग का आयोजन किया गया । संत ने कहा कि जो व्यक्ति ईश्वर या गुरु की शरण जाता हैं उनकी पुकार शीघ्र स्वीकार हो जाती है भक्ति सच्ची भावना से की जाए । उन्होंने संतों के बताए मार्ग पर चलने की सीख दी। संत द्वारा दिलदार कन्हैया ने मुझको अपनाया है.... व पहिंजो दे दीदार.... भजनों से श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया। लक्ष्मण, रेणु खेमानी, कीर्ति करमचंदानी, अशोक श्यामवाणी आदि ने संत का स्वागत किया। उत्सव के तहत कई जगहों पर सेवा शिविर लगाए जा रहे हैं।

Chaliha festival celebrated reverently on the 135th birth anniversary of Swami Teoonram Maharaj

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ