Ticker

6/recent/ticker-posts

सूफी पंजाबी गायक जी खान ने की अजमेर दरगाह जियारत

सूफी पंजाबी गायक जी खान ने की अजमेर दरगाह जियारत


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
सूफी पंजाबी गायक जी खान ने मंगलवार को सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह जियारत की। उन्हें उनकी टीम के साथ खादिम सैयद नादिर अली शाह ने जियारत कराई, दस्तारबंदी की। दरगाह में लॉकडाउन के बाद  अकीदतमंदों का आनाजाना शरू हो गया है। 

खादिम सैयद नादिर अली शाह ने बताया कि  फिल्मो से जुड़े लोग अपनी आपने वाली फिल्मों, गाने, एलबम की कामयाबी के लिए ख़्वाजा साहब की दरगाह में जियारत कर अपनी मन्नत माँगते हैं, जो भी गरीब नवाज़ के दरबार मे आता हैं उसकी मन्नत पूरी होती हैं तो मन्नत पूरी होने पर शुक्राने अदा करते है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ