युद्ध की स्थिति में सेना की तैयारियों की हुई समीक्षा
अजमेर (AJMER MUSKAN)। दक्षिणी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. नैन ने नसीराबाद स्थित सैन्य टुकड़ियों की युद्ध परिचालन क्षमताओं और तैयारियों की समीक्षा करने के लिए नसीराबाद छावनी का दौरा किया।
लेफ्टिनेंट जनरल नैन ने नसीराबाद के ब्रिगेड कमांडरों के साथ कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में विचार विमर्श किया। वर्तमान दौर में उभरती नवीन सैन्य चुनौतियों का सामना करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इन चुनौतियों से कारगर तरीके से निपटने के लिए की गई तैयारियां, प्रशिक्षण और अन्य प्रशासनिक पहलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सेना कमांडर को विभिन्न आपात स्थितियों, प्राकृतिक आपदाओं और बाढ़ राहत कार्यों के दौरान नागरिक प्रशासन की मदद करने के लिए की जा रही तैयारियों और प्रशिक्षण के बारे में भी अवगत कराया गया।
उन्होंने नसीराबाद में सैन्य प्रशिक्षण देने के लिए उपलब्ध बुनियादी ढांचे और उसके साथ-साथ मौजूदा उपकरणों और प्रशिक्षण साधनों का बेहतरीन उपयोग करने के लिए अपनाए गए नवीनतम तरीकों की जानकारी ली। उन्होंने नसीराबाद स्थित सभी रैंकों को उनके युद्ध और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए की गई तैयारियों की सराहना की। साथ ही आगे भी सभी को देश के विरोधियों से कड़ी मेहनत के साथ निपटने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर देश के पश्चिमी और पूर्वी मोर्चों पर लगातार बदलती और परिवर्तनशील स्थितियों पर भी चर्चा की ।
0 टिप्पणियाँ