अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजयमेरू प्रैस क्लब के सदस्य विजय यादव का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया। वे सर्प रक्षक के नाम से विख्यात थे। उनके निधन की सूचना से अजयमेरू प्रैस क्लब का प्रत्येक सदस्य हत्प्रभ रह गया।
प्रैस क्लब में शुक्रवार की शाम क्लब अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल की सदारत में एक शोक सभा का आयोजन कर यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनिट का मौन रखा।
इस अवसर पर अजयमेरु प्रैस क्लब के अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल ने कहा कि यादव का निधन न केवल अजयमेरू प्रैस क्लब बल्कि पूरे अजमेर को सामाजिक क्षति हुई है। वे न केवल विभिन्न संस्थाओं से जुड़े रहे हैं बल्कि उन्होंने सिविल डिफेंस में रहते हुए कई लोगों का जीवन बचाया। पिछले दो तीन वर्षों से वे लोगों को विषैले सांपों से भयमुक्त कर रहे थे और सांपों को बचाकर उन्हें सुरक्षित माहौल में पहुंचा भी रहे थे। अजयमेरू प्रैस क्लब को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी कभी भरपाई होनो मुश्किल है।
0 टिप्पणियाँ