Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर स्मार्ट सिटी : एलीवेटेड रोड के शेष दो अप्रोच रोड शीध्र शुरू करने के निर्देश

स्मार्ट सिटी : एलीवेटेड रोड के शेष दो अप्रोच रोड शीध्र शुरू करने के निर्देश 


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
स्मार्ट सिटी सीईओ ने की कार्यों की समीक्षा जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को एलीवेटेड रोड के शेष दो अप्रोच रोड को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अजमेर स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर चर्चा करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अप्रोच रोड बनाने के लिए सोनी जी की नसियां एवं कोतवाली के सामने पाइप लाइन शिफ्ट करने हेतु निर्देशित किया। 

साप्ताहित समीक्षा बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि ब्यावर रोड स्थित गोल्ड सुख स्कीम के पास जन आवास योजना के क्वार्टर के लिए पाइप लाइन डालने हेतु 15 अगस्त तक साइट पर कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने बताया कि पहाड़गंज स्थित विद्युत शवदाह गृह का कार्य पूर्ण हो गया है और शीघ्र विद्युत कनेक्शन लेकर इसे चालू किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 अगस्त को विवेकानंद पार्क एवं 13 अगस्त को गांधी स्मृति उद्यान पर पौधारोपण किया जाएगा। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने सीवरेज कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक घरेलू कनेक्शन करने एवं रोड रेस्टोरेशन का कार्य समानान्तर करने के निर्देश दिए। 

शहरवासियों को लुभा रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आनासागर पुरानी चौपाटी पर म्यूजिकल फाउंटेन शहरवासियों को लुभा रहे हैं। प्रतिदिन सायं 7.30 बजे आयोजित होने वाले शो में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इसी प्रकार वैशाली नगर अरबन हाट में फूडकोर्ट आरंभ होने के बाद शहरवासी एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाने के आ रहे हैं। इसी प्रकार केईएम में 3 डी प्रोजेक्शन एवं मैपिंग शो भी शहरवासियों की पसंद बनता जा रहा है। उक्त प्रोजेक्ट्स के सफल संचालन के लिए स्मार्ट सिटी अधिकारियों की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सराहना की।

सीईओ एवं एडीए आयुक्त ने किया निरीक्षण   

जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित और अजमेर विकास प्राधीकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने बुधवार को स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया। प्रमुख रूप से नया बाजार स्थित पुराने पशु चिकित्सालय में बन रही पार्किंग, पटेल मैदान में बन रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जेएलएन में बन रहे मेडिसन ब्लॉक, पीडिएट्रिक ब्लॉक, पाथ-वे, सेवन वंडर्स, गांधी स्मृति उद्यान एवं विवेकानंद पार्क का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ