Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी समाज 11 जुलाई को उत्‍साहपूर्वक मनाएगा ज्येष्ठ मास चंड उत्सव

सिंधी समाज 11 जुलाई को उत्‍साहपूर्वक मनाएगा ज्येष्ठ मास चंड उत्सव (जेठ महीने का चांद उत्सव)


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिंधी परिवारों एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के द्वारा आगामी रविवार 11 जुलाई को ज्येष्ठ मास चंड उत्सव (जेठ महीने का चांद उत्सव) मनाया जायेगा। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि पंचायत पदाधिकारियों द्वारा पूज्य झूलेलाल दिवस चंड उत्सव के अवसर पर रविवार को दीपदान कर झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योति प्रज्जवलित की जायेगी। ठठेरा चौक स्थित बाबा हरदयाल दरबार में महंत अशोक गाफिल और संत प्रकाश गाफिल द्वारा दरबार में चांद उत्सव के अवसर पर सुबह सुखमनी साहिब का पाठ, नित नेम, आसा-की-वार और अरदास कार्यक्रम पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर द्वारा संपन्न करवाया जायेगा। पूनम गीतांजली, तरूण लालवानी व भगवान वरलानी द्वारा वैशाली नगर में लेखराज ठकुर द्वारा आशा गंज स्थित उडेरो लाल मन्दिर में, सतगुरू काॅलोनी में भगत चन्द्रप्रकाश द्वारा, विख्यात गायक राम खूबचन्दानी द्वारा अपनी कोठी निवास नेहरू नगर में परिवार सहित पूज्य झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योत प्रज्ज्वलित की जायेगी।

श्री बाल भैरव मंदिर सेवा समिति द्वारा शनि जयंती पर होंगे आयोजन

महासचिव रमेश लालवानी, भागचन्द कानानी, किशोर विधानी, राजेश झूरानी,भागचन्द दौलतानी,गोविन्द लालवानी तथा अन्य के द्वारा गंज स्थित प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में ज्येष्ठ मास चंड उत्सव पूज्य झूलेलाल साहिब के दिवस पर ज्योति प्रज्जवलित करके चंड उत्सव मनाया जायेगा। पल्ल्व प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ