Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी समाज ने मनाया पकोड़ा दिवस

सिंधी समाज ने मनाया पकोड़ा दिवस

विश्व पकोड़ा दिवस, सिन्धी भाषी लोगो के व्यंजन भी सिन्धी सभ्यता और संस्कृति की पहचान हैं : पूजा गिदवानी, हरि ओम काॅलोनी चन्द्रवरदाई नगर में योगिनी एकादशी पर विश्व पकोड़ा दिवस मनाया गया 

सिंधी समाज ने मनाया पकोड़ा दिवस

अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिन्धी समाज के द्वारा विश्वभर में सोमवार को सिन्धी पकोड़ा दिवस के अवसर पर पूज्य झूलेलाल मन्दिर ट्रस्ट शहीद हेमू कालानी डिग्गी चौक मन्दिर परिसर में सोमवार को पूज्य झूलेलाल साहिब मन्दिर में श्रद्वालुओ में सन्ना पकोड़ा, पटाटन जा पकोड़ा, मिर्चाई पकोड़ा, पनीर जा पकोड़ा, ब्रेड पकोड़ा आदि का वितरण किया गया।

इस अवसर पर पूजन आरती पण्डित रमेश चन्द्र दीपक कुमार दाधीच द्वारा समपन करवाकर दीप प्रज्वलित सिन्धी संगीत समिति के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी एवं कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी ने किया।

सिन्धी संगती समिति की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर अपने सत्संग प्रवचनो में पण्डित रमेश चन्द दीपक कुमार दाधीच ने कहा कि हमें अपनी सभ्यता और संस्कृति के अनुसार परम्परागज व्यंजनो को अपन नई पीढ़ी में हस्तांतरित करते रहना चाहिये।सिन्धी संगीत समिति अजमेर के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा कोरोना के प्रकोप से मुक्ति की प्रार्थना भी की गई। डिग्गी चौक स्थित पूज्य झूलेलाल साहिब मन्दिर परिसर में पूजन आरती पण्डित दीपक दाधीच द्वारा संपन्न करवाई गई साथ ही समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, मनोहर मोटवानी, भगवान वरलानी, रमेश लालवानी, डॉ. आत्म प्रकाश उदासी, दिलीप लालवानी, तरूण लालवानी आदि द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ