श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजे पोस्टकार्ड में विखण्डन नही करने की मांग की
अजमेर (AJMER MUSKAN) । अजमेर स्थित राजस्थान राजस्व मण्डल के विखण्डन के लिए किये जा रहे सरकार के प्रयासों के विरोध में राजस्व मण्डल अधिवक्ता संघ की ओर से चलाये जा रहे विरोध आन्दोलन के अन्तर्गत शुक्रवार को राजस्व मण्डल कार्यालय परिसर में आयोजित धरने में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में राजस्व मण्डल के विखण्डन का विरोध प्रकट किया और राजस्व मण्डल अधिवक्ता संघ के आन्दोलन को समर्थन प्रदान किया।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पेास्टकार्ड भेजकर बताया कि राजस्व् मण्डल अजमेर में एक मात्र मुख्य कार्यालय हे जिसे भी यदि विखण्डन करके ले जाया जायेगा तो अजमेर के हितो पर कुठाराघात होगा। महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, देवकिशन आडवानी, किशोर टेकवानी, अशोक दुल्हानी मामा, प्रदीप कुमार अग्रवाल, रणवीर सैनी, शिवकुमार भागवानी, बंटी भार्गव सहित अन्य ने अजमेर में स्थापित प्राचीन राजस्व मण्डल के विखण्डन की कार्यवाही का राजस्व मण्डल के अधिवक्ता संघ की ओर से और अन्य संगठनो द्वारा किये जा रहे विरोध का श्री अजमेर व्यपारिक महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा समर्थन किया जाता है। महासंघ द्वारा राजस्थान सरकार के सम्बंधितो और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की गई है कि अजमेर से राजस्व मण्डल को विखण्डित नही किया जाये। महासंघ के अनेक पदाधिकारियों ने राजस्व मण्डल अभिवक्ता संघ के आन्दोलन को समर्थन देते हुए कहा है कि यदि राजस्व मण्डल को अजमेर से विखण्डित किया जायेगा तो राजस्व मण्डल अधिवक्ता संघ द्वारा किये जाने वाले आगामी आन्दोलन में भी श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ का पूर्ण समर्थन रहेगा।समर्थन करने वालों में जोघाराम टेकचन्दानी, राजेन्द्र सिंह निर्वाण, भागचन्द दौलतानी, धनश्याम पंचौली, मानमल गोयल, अशोक मुदगल, सुरेश तम्बोली, किशोर टेकवानी, सागर मीणा, बंटी भार्गव, भीष्म टेकचन्दानी, ओम प्रकाश टांक, अंकित बंसल, हरीश अगनानी, हरीश वतवानी, राजेश गोयल, विजय निचानी, चितलेश बंसल, राजेश चैऋसिया, कमल अभिचन्दानी, देवेन्द्र जादम सहित अन्य प्रमुख है।
0 टिप्पणियाँ