Ticker

6/recent/ticker-posts

सेवा भारती अजमेर ने जरूरतमंदों को प्रदान किए 5 चौपहिया हाथ ठेले

सेवा भारती अजमेर ने जरूरतमंदों को प्रदान किए 5 चौपहिया हाथ ठेले


अजमेर (AJMER MUSKAN)
। सेवा भारती समिति अजमेर की ओर प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर अजमेर पर पूज्य संत ब्रह्मानंद के द्वारा स्वावलंबन योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से पिछड़े व वंचित लोगों को स्वरोजगार से जोड़ के लिए रविवार को 5 चौपहिया हाथ ठेले उपलब्ध कराए।

प्रत्येक लाभार्थी को एक हाथ ठेला दिया गया व उनसे रोजाना 25 रु अपनी मेहनत मजदूरी में से इकट्ठा कर  प्रतिमाह संस्था को 750 रु जमा कराने का आग्रह किया गया। जिससे आगामी 10 माह बाद वे उस ठेले के मालिक हो जाएगे। जिससे उन्हें यह भाव रहे कि ठेला मेरी मेहनत और कमाई का है। इस तरह से सेवा भारती समिति अजमेर द्वारा ठेलों के निमित्त जितनी भी राशि एकत्रित होती है उनसे फिर नए हाथ ठेले खरीद कर पुनः नए लाभार्थियों को स्वरोजगार के वितरित किए जाते हैं। 

इस अवसर पर सेवा भारती चित्तौड़ प्रांत मंत्री मोहन लाल खंडेलवाल ने सेवा भारती स्वावलंबन आयाम की जानकारी आगंतुकों व लाभार्थीयो को बतायी सभी जरूरतमंद लोगों को स्वावलंबन अभियान से जोड़ने का आह्वान किया व कार्यकर्ताओं से स्वावलंबन के अन्य प्रकल्प भी शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में सेवा भारती महानगर मंत्री विकास पाराशर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ