अजमेर (AJMER MUSKAN)। सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर की एवं श्री जागेश्वर महादेव सेवा समिति की ओर से प्राचीन श्री बालाजी मंदिर क्लॉक टावर मदारगेट अजमेर स्थित प्राचीन श्री जागेश्वर महादेव मंदिर पर श्री जागेश्वर महादेव की वैदिक विधिविधान से पूजन कर सावन महोत्सव 2021 की शुरूवात करी गयी। संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल व उपाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि सावन महोत्सव के तहत आज पवित्र सावन माह के प्रथम दिवस पर पंडित योगेश गौतम एवं पंडित पलाश गौतम द्वारा सुबह 7 बजे से भोलेनाथ का पंचार्मत से तथा रूद्रीपाठ के साथ अभिषेक किया गया और महाआरती कर महादेव का गुलाब के फूलों एवं बिल पत्रों एवं फलों से नयनाभिराम श्रंगार किया गया।
मंदिर महंत महावीर प्रसाद के सानिध्य में होेने वाले मासिक पूजन में सावन महोत्सव के तहत 28 जुलाई बुधवार को नाग पंचमी (कृष्ण पक्ष), 05 अगस्त गुरुवार को मासिक प्रदोष पूजन, 06 अगस्त शुक्रवार को मासिक शिवरात्रि पूजन, 08 अगस्त रविवार को हरयाली अमावस्या, 11 अगस्त बुधवार को हरियाली तीज, 13 अगस्त शुक्रवार को नाग पंचमी शुक्ल पक्ष, 14 अगस्त शनिवार को अघोर छठ, 20 अगस्त शुक्रवार को प्रदोष पूजन एवं 22 अगस्त रविवार को रक्षाबंधन एवं सावन समाप्ति विशिष पूजन किया जायेगा। साथ ही जागेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह के प्रत्येक दिवस महादेव का नित्य नया श्रृंगार किया जाता है साथ ही सावन माह के प्रत्येक सोमवान को सुबह 7 बजे से श्री जागेश्वर महादेव का विशेष रूद्राभिषेक किया जाएगा एवं शाम 7.30 बजे महाआरती कर नयनाभिराम श्रंगार कर प्रसाद वितरित किया जाएगा। कार्यक्रमों में अध्यक्ष मनीष गोयल, देेवेन्द्र गुप्ता, कमल कुमार, सुरेंद्र शर्मा, भवानीशंकर रंगा, कुंज बिहारी, प्रेम सिंह, अनिल अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, संदीप गोयल, आदी सभी जागेश्वर महादेव मंदिर भक्त मंडली का सहयोग रहेगा।
0 टिप्पणियाँ