https://youtu.be/J-TXLj7-S5k
जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। चौपासानी रोड, सरदारपुरा प्रथम ए रोड स्थित गुरु दरबार में संत भाई हिम्मतसिंह महाराज का वार्षिकोत्सव 14 से 16 जुलाई तक श्रद्धा से मनाया जाएगा।
सेवाधारी किशोर लालचंदानी ने बताया कि कोरोना के कारण बड़े आयोजन रद्द किये गए हैं । सादगीपूर्ण आयोजन के तहत 14 जुलाई बुधवार को सुबह 11:30 बजे अखंड ज्योत प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। 16 जुलाई को सुबह 11:30 बजे अखंड जोत, पल्लव, आरती, अरदास से सुखमनि साहिब पाठ का समापन होगा।
0 टिप्पणियाँ