जोधपुर (AJMER MUSKAN)। पूज्य संत भाई हिम्मत सिंह साहिब का सालाना उत्सव 14, 15, 16 जुलाई 2021 को मेघ भवन, प्लॉट नं• 77, प्रथम ए, चौपासानी रोड, सरदारपुरा, जोधपुर की दरबार में सादगी पूर्वक मनाया जायेगा। 14 जुलाई को सुबह 11:30 बजे अखंड ज्योत प्रज्वलित कर पल्लव, आरती, अरदास व सुखमनि साहिब का पाठ रखा जायेगा। 16 जुलाई को सुबह 11:30 बजे अखंड जोत, पल्लव, आरती, अरदास से सुखमनि साहिब का समापन होगा। सारी संगत और सेवाधारी गुरु का आशीर्वाद और हाथ प्रसादी लेकर अपना तन, मन और जीवन सफल बनाये।
0 टिप्पणियाँ