Ticker

6/recent/ticker-posts

4.04 करोड़ की लागत से अजमेर के किले का रिनोवेशन एवं ब्यूटीफिकेशन

अजमेर : नया बाजार में पार्किंग एवं लैंड स्कैपिंग का निर्माण कार्य आरंभ 


अजमेर (AJMER MUSKAN) । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अजमेर के किले का रिनोवेशन एवं ब्यूटीफिकेशन किया जा रहा हैं। धरोहर संरक्षण के तहत ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण करते हुए 4.04 करोड़ की लागत से किले के भीतर एवं बाहर विभिन्न कार्य किए गए हैं। किले पर प्लास्टर एवं कड़े का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। किले एवं अस्तबल की छत की वाटर प्रूफिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। किले की दीवारों के पुराने स्वरूप को बरकरार रखते हुए दीवाने खास और परकोटे की मरम्मत के कार्य के लिए लाइम सुर्खा मसाले में गुगल, मैथी का उपयोग किया जा रहा है। किले का रिनोवेशन एवं ब्यूटीफिकेशन के बाद किले की सुन्दरता देखते ही बन रही है। 

पर्यटकों की बनेगा पहली पसंद 

अजमेर का किला ऐतिहासिक धरोहर है। यहां प्रतिदिन देशी एवं विदेश पयर्टकों का आना-जाना लगा रहता है। इसी उद्देश्य का ध्यान में रखते हुए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर कार्य किए जा रहे हैं। अजमेर के किले की भी कायाकल्प की जा रही है। किले के पीछे हिस्से में लैंड स्कैपिंग की जाएगी। यहां पर घास के साथ पेड लगाए जाएंगे। लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। आने वाले समय में यह स्थान पर्यटकों की पहली पसंद होगा। अजमेर का किला भ्रमण के लिए आने वाले देशी विदेशी पर्यटक लैंड स्कैपिंग का लुत्फ उठा सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ