Ticker

6/recent/ticker-posts

रेखा शर्मा ने संभला सम्भाग के अतिरिक्त निदेशक का पदभार


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि सेवा की वरिष्ठ अधिकारी रेखा शर्मा ने अजमेर संभाग के जीपीएफ विभाग के अतिरिक्त निदेशक का पदभार शुक्रवार को संभाला।

शर्मा राजस्व मंडल में अतिरिक्त निदेशक का दायित्व भी संभाल रही हैं। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत उन्हें अजमेर संभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए विभाग  के अजमेर संभाग के सभी जिलों में लंबित पत्रावलियों  एवं विविध विभागों से सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के भुगतान संबंधी कार्यों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला बीमा अधिकारियों से पुराने लेजर्स को कम्प्यूटर पर अपलोड करने के कार्य को भी पूर्ण प्राथमिकता से पूरा करने को कहा।

रेखा शर्मा ने संभला सम्भाग के अतिरिक्त निदेशक का पदभार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ