Ticker

6/recent/ticker-posts

भजनों से रिझाया प्रभु को, आठ दिवसीय रथयात्रा महोत्सव का समापन

भजनों से रिझाया प्रभु को, आठ दिवसीय रथयात्रा महोत्सव का समापन


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
अग्रवाल मारवाड़ी पंचायत धड़ा के तत्वावधान में आयोजित भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव सोमवार को सांकेतिक शोभायात्रा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सायंकाल निकली रथयात्रा में नगर भ्रमण करते हुए भगवान जगन्नाथजी, बहिन सुभद्राजी और भाई बलरामजी जगदीशपुरी परिसर के एक द्वार से निकलकर दूसरे द्वार से जगदीशपुरी में पहुंचे। भगवान श्रीजगन्नाथ जी के रथ को भक्तों ने अपने हाथों से खींचकर पुण्य लाभ लिया। यात्रा मार्ग में लाल कारपेट बिछाया गया। इस अवसर पर श्री जगन्नाथ जी, श्री बालभद्रजी व बहिन सुभद्रा जी का कोलकाता, पूना, बैंगलोर व दिल्ली से मंगाए गए रंगबिरंगे पुष्पों से मनोहारी और नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। जिसके दर्शन कर भक्त स्वयं को धन्य मान रहे थे। 12 जुलाई को महोत्सव प्रारंभ हुआ था। उल्लेखनीय है कि हर बार जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव विशाल स्तर पर होता था। प्रारंभ व समापन दिवस पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाती थी। लेकिन कोरोना गाइडलाइन के कारण इस बार सांकेतिक यात्रा निकाली गई।

फाग महोत्सव

यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व भगवान श्री जगन्नाथजी का फाय महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने फाग गीतों के बीच भगवान के साथ केसर, इत्र और पुष्पों की होली खेलकर अलौकिक सुख की अनुभूति की

भक्तों ने सामूहिक रूप से भजन प्रस्तुत किए। उन्होंने करुणामयी कृपा कीजिए, दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई, तेरे मोटे मोटे नैना जगन्नाथजी के दरबार में मची है। होली आज बिरज में होली रे रसिया, रंग लेके खेलत गुलाल लेके खेलत राधा संग होली नंदलाल खेलत, फागन आयो रे श्याम के द्वारे, होली खेल रहे बांके बिहारी रंग मत डारे रे सांवरिया भजन प्रस्तुत कर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया ।

निज मंदिर पहुंचे ठाकुरजी, महाप्रसाद वितरण किया

जगदीशपुरी पहुंचने पर भगवान की आरती की गई। भगवान श्रीजगदीशजी, बलभद्रजी व सुभद्राजी को श्री जगदीशपुरी स्थित निज मन्दिर में विराजमान कर आरती उतारी और इसी के साथ आठ दिवसीय रथयात्रा महोत्सव का विधिवत समापन हुआ। विशेष रूप से अटका प्रसाद, दही-चावल, राम खिचड़ी, अन्नकूट, छाछ व फलों का महाभोग अर्पित कर महाप्रसाद वितरण किया गया। घड़े के अध्यक्ष नरेन्द्र डीडवानिया, सचिव प्रमोद डीडवानिया, मेला संयोजक कैलाश डीडवानिया व रितेश गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजेन्द्र गांधी,जितेन्द्र खण्डेलवाल, मुकेश बंसल, विनोद इनाणी, उमेश जेतारणिया, आनन्द मोदी, दयाशंकर ,पंकज गुप्ता , अनुज गांधी, सुशील कंदोई आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ